जालना बंद को मिलाजुला प्रतिसाद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Jalna News: जालना-खामगांव रेलवे मार्ग की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति ने बुधवार, 10 सितंबर को तीन घंटे के शहर बंद की अपील की थी। बंद को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से तैयारियां जारी हैं व जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न दलों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर समर्थन जुटाया गया। रेल मंत्री और केंद्र सरकार को ई-मेल के जरिए जनभावनाएं भेजने का भी फैसला लिया गया। मंगलवार सुबह बाजारपेठ में पैदल रैली निकालकर आम नागरिकों से बंद को सफल बनाने की अपील गई थी।
बता दें कि बीते दिन समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र देवीदान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें कहा गया कि यदि जालना-खामगांव रेल्वे मार्ग बनाया जाता है, तो इससे शहर के व्यापार, शिक्षा, उद्योग और आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा और मराठवाड़ा-विदर्भ के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। बता दें कि बंद को मिला जुला प्रतिसाद मिल रहा है।
बैठक में व्यापारी महासंघ के शहराध्यक्ष सतीश पंच, कार्याध्यक्ष अंकुशराव राऊत, महासचिव फिरोज अली मौलाना, कोषाध्यक्ष गेंदालाल झुंगे, राकां (शरद पवार) के शहराध्यक्ष नंदकिशोर जांगड़े, धनराज काबलिये, अशोक मिश्रा, हीरालाल पिपरिये, डॉ. राधेश्याम जायसवाल, सुरेश सदगुरे, नितिन चौधरी, शिवरतन जांगड़े, रमेशचंद्र अग्रवाल, गोपाल भूरेवाल, एड. हरिश्चंद्र चौधरी, एड. शिवराम सतकर, अनया अग्रवाल, शीतल तनपुरे, मनकर्णा डांगे, डॉ. केदार करवा, मिर्जा अनवर बेग, राहुल हिवराले व गौतम वाघमारे उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: जियो अलर्ट से लेकर टैक्स ट्रैकिंग तक, ठाणे आरटीओ बना हाई-टेक, मंत्री बोले- जल्द मिलेंगी सेवाएं
ज्ञात हो कि बंद के लिए समिति ने विधायक अर्जुन खोतकर, विधायक बबनराव लोणीकर, पूर्व मंत्री राजेश टोपे, कैलाश गोरंट्याल, राकां के जिलाध्यक्ष अरविंद चव्हाण, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के जिलाध्यक्ष डॉ. निसार देशमुख, उबाठा के जिलाध्यक्ष भास्कर अंबेकर, वंचित बहुजन आघाड़ी के जिलाध्यक्ष डेविड घुमारे, एमआईएम के जिलाध्यक्ष शेख माजेद, बसपा जिलाध्यक्ष राहुल करनाडे से मुलाकात की। बताया जाता है कि सभी जनप्रतिनिधियों ने शहर बंद को समर्थन देने का एलान किया था।