प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Farmer Road Scheme Rural Development: जालना विधानसभा क्षेत्रीय समिति की अहम बैठक में अध्यक्ष व विधायक अर्जुन खोतकर ने मुख्यमंत्री किसान खेत-पगडंडी सड़क योजना को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि योजना के तहत खेतों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण मजबूत, टिकाऊ व समय-सीमा के भीतर पूरा करना जरूरी है।
यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है व ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में इसकी अहम भूमिका रहेगी। आगामी बजट सत्र में इस योजना से जुड़ा विषय प्रमुखता से उठाया जाएगा व इसके लिए अधिकतम धनराशि उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान खेत पगडंडी सड़क योजना के अंतर्गत बैठक में सामाजिक संस्थाओं व उद्योग समूहों के सहयोग से सीएसआर (CSR) निधि, स्थानीय विकास योजनाओं के जरिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने पर भी जोर दिया जाएगा।
खोतकर ने कहा कि इस योजना को किसानों के हित में प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित खेत संपर्क सड़कों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर जिलास्तरीय समिति को भेजने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए, यही नहीं, नई सड़कों के प्रस्ताव, धनराशि की योजना, कार्यों की गुणवत्ता व योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई। खेतों तक पहुंचने के लिए सुविधाजनक व मजबूत सड़कें उपलब्ध होने से कृषि उपज की दूलाई आसान होगी व किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने का भरोसा बैठक में व्याक्त किया गया।
यह भी पढ़ें:-जालना मनपा में भाजपा का नया नेतृत्व घोषित, सत्ता के बाद संगठन मजबूत करने में जुटी
बैठक में उपविभागीय अधिकारी रामदास दौंड, पुलिस निरीक्षक अनंत कुलकर्णी, तहसीलदार छाया पवार, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता सूर्यवंशी, तहसील कृषि अधिकारी राठौड़, पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी संदीप पवार, वन विभाग की अधिकारी नीता फुले, तहसील भूमि अधीक्षक श्रीवास्तव, शिवसेना जिला प्रमुख भाऊसाहेब घुगे, उप जिला प्रमुख सेोष मोहिते संग विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।