उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया )
Eknath Shinde In Jalna: शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को जालना के महावीर चौक पर आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार किया, उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ठाकरे गुट के वफादार नेता लगातार उनकी पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं?
शिंदे ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा से भटककर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और इस तरह शिवसेना की मूल पहचान से विश्वासघात किया।
सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि वह मुझे ‘दगाबाज’ कहते हैं, लेकिन असली दगाबाज तो वही हैं जिन्होंने बालासाहेब की विचारधारा को छोड़ दिया। मैंने कोई सरकार नहीं गिराई।
उन्होंने खुद अपनी सरकार गिराई, क्योंकि उन्होंने शिवसेना को कांग्रेस की और मोड़ दिया। जब विकास नहीं हुआ, जब जनता के काम नहीं हुए, तब मैंने जनता के हित के लिए अपनी राह चुनी, शिंदे ने इस दौरान अपने कार्यकाल की कई प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें ‘लाडली बहन योजना’, ‘घरकुल योजना’, स्वास्थ्य योजनाएँ और किसान कल्याण कार्यक्रम शामिल है।
उन्होंने जालना जिले में महात्मा फुले मार्केट कमिटी के निर्माण और समृद्धि महामार्ग से प्रभावित किसानों की भूमि अधिग्रहण समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, विधायक अर्जुन खोतकर, और हिकमत उडान भी मौजूद थे।
विधायक अर्जुन खोतकर ने अपने संबोधन में कहा कि जालना में हुए विकास कार्यों का श्रेय कुछ लोग झूठे दायों से ले रहे है। उन्होंने नाम लिए बिना भाजपा नेता और पूर्व विधायक कैलाश गोरत्याल पर निशाना साधा और भरोसा जताया कि आगामी जालना मनपा चुनाव में भगवा झंडा लहराएगा।ट
ये भी पढ़ें :- Pune-Shirur एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को मिली रफ्तार, नक्शा हुआ वायरल
इस मौके पर शिवसेना (उद्धव मुट) के पूर्व जिला अध्यक्ष भास्कर अंबेकर समेत कई कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में प्रवेश किया। अंबेकर ने कहा कि मुझे अपने ही दल में लगातार अन्याय झेलना पड़ा 2014 में मुझे बादनापूर विधानसभा टिकट और एमएलसी पद से वंचित किया गया।