केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 11 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40 से अधिक के घायल होने की जानकारी मिली है। इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दुख जताया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। अमित शाह ने जलगांव ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और… — Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2025
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हादसे पर दुख जताया।
Deeply saddened by the tragic loss of lives in an unfortunate incident near Pachora in Jalgaon district. My deepest condolences to the affected families. 🙏
My colleague Minister Girish Mahajan and the Superintendent of Police are already at the site, with the District Collector… https://t.co/MbS8rCdzDu — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 22, 2025
महाराष्ट्र के राज्यपाल कहा कि जलगांव के निकट एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
जळगाव जवळ झालेल्या रेल्वे दुर्घटनेत काही प्रवाशांचा दुर्दैवी मृत्यू झाल्याचे वृत्त समजुन अतिशय दुःख झाले. सर्व मृत व्यक्तींच्या कुटुंबीयांना आपल्या सहवेदना कळवतो तसेच सर्व जखमींना लवकर बरे वाटो, ही प्रार्थना करतो. — Governor of Maharashtra (@maha_governor) January 22, 2025
बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पचोरा के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई। इस घटना के बाद, कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को अपनी चपेट ले लिया।