मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे हादसा (pic credit; social media)
Horrific accident at Rahur Ghat: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर नासिक से मालेगांव जाने वाली लेन पर चांदवड़ तहसील के राहूर घाट में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में ट्रक-ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। यह दुर्घटना सोमवार 13 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे राहूर घाट में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित मोड़ पर हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नासिक से मालेगांव की ओर जा रहे ट्रक-ट्रेलर (नंबर HR 74 B 6788) पर से चालक का नियंत्रण खो गया। मोड़ पर तेज ढलान होने के कारण अनियंत्रित ट्रेलर सीधे रिटेनिंग वॉल की दीवार से टकरा गया। ट्रक में लोहे का भारी सामान भरा हुआ था जिससे टक्कर और भी घातक हो गई।
इस गंभीर दुर्घटना में ट्रेलर चालक सिराजुद्दीन अमीन (उम्र 30, निवासी उमरी, मेवात, हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई। हरियाणा के मेवात जिले का यह युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था।
इसे भी पढ़ें-नागपुर में हादसों से भरा रहा शनिवार, पांच अलग-अलग मामलों में 2 की मौत, 4 गंभीर घायल
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
राहूर घाट का यह मोड़ पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है। तेज ढलान और खराब सड़क की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है।
ट्रक चालकों का कहना है कि राहूर घाट पर उतराई के समय बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है। लेकिन रात के समय और भारी सामान की वजह से कई बार गाड़ी पर नियंत्रण मुश्किल हो जाता है।