उद्धव ठाकरे राज्यव्यापी आंदोलन (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य के अन्य निकाय चुनाव की जल्द घोषणा की संभावना को देखते हुए विपक्षी दल महाराष्ट्र की महायुति सरकार के खिलाफ पूरी आक्रामकता के साथ हमला बोल रहे हैं। पहले कांग्रेस ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो वहीं सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब (यूबीटी) ने राज्यव्यापी आंदोलन करके सरकार को घेरने का प्रयास किया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की आधी कैबिनेट को भ्रष्ट घोषित कर दिया। मंत्री योगेश कदम, मंत्री माणिकराव कोकाटे. संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, संजय राठोड सहित महायुति सरकार के कई मंत्रियों पर बीते कुछ दिनों भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। तो वहीं मंत्री नितेश राणे, विधायक संजय गायकवाड, गोपीचंद पडलकर आदि अपने विवादित बयानों के कारण सरकार की किरकिरी का कारण बनें। सत्ता पक्ष के इन तमाम मंत्रियों विधायकों का निषेध करने के लिए यूबीटी ने सोमवार को राज्यव्यापी जन आक्रोश मोर्चा निकाला।
इस विरोध प्रदर्शन में उद्धव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “शिवसेना महाराष्ट्र के हर जिले में सड़कों पर उतर आई है। सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए मर्दों की जरूरत होती है और वो मर्द हमारी शिवसेना में है। उन्होंने कहा कि शासकों ने महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार में सबसे आगे और विकास में सबसे पीछे कर दिया है। उनके प्रशासन जनोन्मुखी नहीं, बल्कि धन-निग्रही है।
यह भी पढ़ें- राज-उद्धव ने उठाया युति का पहला कदम, दोनों भाई मिलकर लड़ेंगे बेस्ट पतपेढी चुनाव
उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का कोई मंत्री डांस बार चला रहा है तो कोई नोटों से भरा बैग लेकर बैठा है। रमी मंत्री विधानसभा भवन में रमी खेलते हैं। उनके पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं। किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने का समय नहीं है । हमें लगा था कि सीएम देवेंद्र भाजपा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। मंत्रियों को तत्काल निकाल दिया जाएगा। लेकिन उन्होंने केवल चेतावनी देकर गलत व्यवहार करने वालों को छोड़ दिया है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे फडणवीस पर तरस आता है। इनके पास बहुमत है। बापजादे दिल्ली में बैठे हैं। फिर भी आप भ्रष्ट लोगों को बाहर का रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं. उद्धव ने तंज कसते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी और अमीर बीजेपी के भ्रष्ट मंत्री के जगह मंत्री बनाने के लिए योग्य नेता नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि सबूत होने के बाद भी आप भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे, तो धनखड़ को तत्काल इस्तीफा देकर अज्ञातवास में क्यों भेज दिया गया।
UBT की ओर से सोमवार को मुंबई, नासिक, पुणे, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर सहित पूरे राज्य में जन आक्रोश आंदोलन किया गया। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर उद्धव के शिवसैनिकों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। यूबीटी कार्यकर्ताओं ने भरत गोगावले समेत राज्य की महायुति सरकार के नेताओं की तस्वीरें आग में फेंकी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ताश का खेल भी खेला तो वहीं भ्रष्टाचार पर निशाना साधने के लिए नकली नोटों से भरा बैग निकाला।
गौरतलब हो कि यूबीटी भरत गोगावले और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर सत्ता के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेने का आरोप लगाती है। इसी तरह कोकाटे का मानसून सत्र के दौरान सदन में ताश खेल रहे थे जबकि अपने बैड रूप में नोटों से भरे बैग के साथ बैठे संजय शिरसाट का वीडियो वायरल हुआ था।