UBT विधायक अनिल परब, मंत्री योगेश कदम (pic credit; social media)
Anil Parab Challenge Yogesh Kadam: शिवसेना (UBT) नेता अनिल परब ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम को चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करके दिखाए, या विशेषाधिकार नोटिस लाएं। अनिल परब ने कहा कि इससे कदम को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को साबित करने का एक मौका मिलेगा।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनिल परब ने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ सबूत सौंपेंगे। साथ ही उनके इस्तीफे की भी मांग करेंगे। सोमवार को कदम ने कहा कि वह विधान परिषद सदस्य परब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएंगे, क्योंकि उन्होंने उन पर निराधार आरोप लगाए हैं और उन्हें राज्य में प्रतिबंधित “डांस बार” से जोड़ा है।
इस पर अनिल परब ने जवाब देते हुए कहा, मैं योगेश कदम को चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें और विशेषाधिकार हनन का नोटिस लेकर आएं तथा अपने खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए मंच प्रदान करें। अगर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की तो मैं अदालत जाऊंगा।
यह भी पढ़ें- अनिल परब अधूरे वकील हैं…रामदास कदम ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
पिछले हफ्ते, परब ने आरोप लगाया था कि मुंबई के एक “डांस बार” का परमिट कदम की मां के नाम पर है। परब ने आरोप लगाया था कि यह हितों का टकराव है क्योंकि मंत्री उस विभाग में व्यावसायिक हित नहीं रख सकते जिसका वह हिस्सा हैं। परब ने राज्य विधान परिषद में आरोप लगाया था कि 30 मई को पुलिस ने मुंबई के कांदिवली इलाके में ‘सावली’ बार पर छापा मारा और 22 बार बालाओं, 22 ग्राहकों और चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
अनिल परब ने कहा कि बार पर इसी अपराध के लिए 28 मई 2023 को दो बार और 10 अगस्त 2023 को भी छापेमारी की गई थी। परब ने मंगलवार को कहा, “आपने (कदम) कहा कि आपको इस बात की जानकारी नहीं थी कि बार में क्या चल रहा था। लेकिन आपने (कदम) कोई एहतियात नहीं बरती। यह सीधे तौर पर मंत्री की ज़िम्मेदारी है