नागेश भास्कर, पुलिस निरीक्षक (सौजन्य-नवभारत)
Gondia News: युवा मोबाइल फोन में इतने खो गए हैं कि मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल फोन को कान से लगाए रखने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। मोबाइल फोन पर बात करना, वीडियो कॉल करना या मैसेज पढ़ना, गति, ट्रैफिक नियमों और खुद समेत दूसरों की जान को पूरी तरह से नजरअंदाज करना एक खतरनाक आदत है, जो दुर्घटनाओं को न्योता देती है।
इसे देखते हुए, जिला यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस वर्ष पुलिस ने मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले 679 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है और उन पर 7 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात करना बेहद खतरनाक है। मोबाइल पर बात करते समय चालक का ध्यान सड़क से हट जाता है। वाहन की गति, आसपास का ट्रैफिक, सिग्नल, पैदल चलने वाले या सामने से अचानक आने वाले भारी वाहन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अगर अचानक ब्रेक लगाने का समय आ जाए या हालात बदलना मुमकिन नहीं होता।
इससे छोटी-मोटी दुर्घटनाएं, गंभीर चोटें, विकलांगता और मृत्यु भी हो सकती है। कई मोटरसाइकिल चालक मोबाइल पर बात करते हुए देखे जाते हैं। यातायात में सुधार लाने के लिए शहर और जिले में जनजागृता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जनवरी से नवंबर 2025 के बीच 679 चालक मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए पाए गए।
यह भी पढ़ें – अजित को अकेला नहीं छोड़ेंगे पवार! पुणे में साथ लड़ने की तैयारी, NCP नेताओं ने शाह से की ये गुजारिश
इन सभी मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन पर, 7 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से 81 चालकों ने 81 हजार रुपये का जुर्माना भर दिया है और 598 चालकों पर 6 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना बकाया है।
मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात करने से रोकने के लिए सिर्फ पुलिस की कार्रवाई काफी नहीं है, समाज को भी इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। अभिभावक को अपने बच्चों को वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत देनी चाहिए, कॉलेजों और संस्थाओं को यातायात सुरक्षा पर लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। साथ ही, दोस्तों और प्रेमियों को सुरक्षा को आवश्यकता देनी होगी।
मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात करना दुर्घटनाओं को न्योता देने जैसा है। कुछ सेकंड की भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि युवाओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अब से नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिर्फ जुर्माना ही नहीं, बल्कि बार-बार नियम तोड़ने वालों पर लाइसेंस रद्द जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।