प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Gondia Tiroda Nagar Parishad: गोंदिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष व स्वीकृत सदस्यों के चुनाव के बाद अब सभी की नजरें विषय समित्तियों के गठन और सभापतियों के चयन पर हैं। इसके लिए 30 जनवरी को विषय समिति के सभापतियों का चयन होगा। इसके लिए अंदरूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभापति बनने के लिए उम्मीदवार मैदान में उत्तर आए हैं।
लेकिन यह जरूरी होगा कि पार्टी और स्थानीय नेतृत्व किसे मौका देती है। जिले में गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषदों और गोरेगांव और सालेकसा नगर पंचायतों में 30 जनवरी को सभा होंगी।
नगर परिषदों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न – हो गए हैं और उसके बाद नगराध्यक्ष ने नियमों के अनुसार पहली सर्व साधारण सभा बुलाई। इसमें उपाध्यक्ष व स्वीकृत -सदस्यों का चुनाव हुआ। हालांकि उसके बाद सबसे जरूरी विषय समितियों का गठन और सभापतियों का चुनाव है, इसलिए सभी की नजरें इसी पर हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी नोटिस के अनुसार गोंदिया नप के लिए उप विभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडाईत, तिरोड़ा नप के लिए उप विभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड़, सालेकसा नपं के लिए उप विभागीय अधिकारी कविता गायकवाड़ और गोरेगांव नपं के लिए उप जिलाधीश ज्योति कांबले पीठासिन अधिकारी होंगी और सभा की कार्रवाई देखेंगी।
चूंकि सभा बुलाने का अधिकार जिलाधीश के पास है, इसलिए वही सभा बुलाते हैं। इसी के हिसाब से जिलाधीश प्रजीत नायर ने 30 जनवरी को सभा बुलाई है जिसमें विषय समितियों का गठन और सभापति चुने जाएंगे, जिले की गोंदिया और तिरौड़ा नगर परिषद और गोरेगांव व सालेकसा नगर पंचायत की भी 30 जनवरी को सभा बुलाकर समितियों का गठन किया जाएगा और सभापति चुने जाएंगे, अगर गोंदिया नगर परिषद को देखें, तो चिंटू माने, रिकू आसवानी और अनुज जायसवाल निर्दलीय सदस्य के तौर पर चुने गए है।
यह भी पढ़ें:-सूखा पीछे छूटा, जलयुक्त शिवार से बदली गोंदिया की तस्वीर 10 हजार हेक्टेयर को सिंचाई, लहलहाए खेत
इनमें से माने और आसवानी ने भारतीय जनता पार्टी को व जायसवाल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी। अजीत पवार) को समर्थन दिया है। उपाध्यक्ष का पद भाजपा के पास जाने के बाद से भाजपा ने निर्दलीय लोगों को मौका नहीं दिया है।