प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia Kidnapping News: गोंदिया में एक छात्र का अपहरण कर उसे मांडोदेवी के जंगल में ले जाकर हथियार दिखाकर उसके खाते से 87,914 रुपए लूटने का मामला सामने आया है। 10 और 11 सितंबर को हुई इस घटना में आमगांव पुलिस ने 6 अक्टूबर को मामला दर्ज किया।
नागपुर जिले के ढोलमारा निवासी फिर्यादी भूपेंद्र सूरज भोयर (18) इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा कर रहा है और रोजाना कॉलेज के लिए कामठी आता-जाता है। 10 सितंबर को शाम 5 बजे वह कामठी रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
ट्रेन देर से आने के कारण वह देर रात उसमें सवार हुआ और सो गया। फिर राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में उतर गया। 11 सितंबर को सुबह एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि वह उसे जानता है और उसे बाइक से नागपुर छोड़ देगा। उस पर भरोसा करके भूपेंद्र उसके साथ चला गया।
इसके बाद आरोपी उसे मांडोदेवी जंगल क्षेत्र में ले गया जहां उसका साथी पहले से मौजूद था। दोनों ने साजिश रची और उसे पेचकस से धमकाकर उसका मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और पासवर्ड ले लिया। इसके बाद आरोपी मिथुन एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने चला गया, जबकि उसके साथी ने भूपेंद्र को पूरी रात जंगल में कैद रखा।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों में भर्ती का रास्ता साफ, उपकुलपति समेत शीर्ष पदों के लिए लागू हुए नियम
12 सितंबर की सुबह उसने फिर अपने एक दोस्त को फोन किया और भूपेंद्र के मोबाइल सिम का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए किया। इसके बाद आरोपी उसे दोपहर के करीब हाईवे पर छोड़कर फरार हो गया।
जब भूपेंद्र घर पहुंचा तो उसने बैंक में चेक किया तो साफ हो गया कि खाते में सिर्फ 34 रुपए ही बचे हैं, जबकि आरोपी उसके खाते से कुल 87,914 रुपए निकाल चुका था। आमगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।