गोंदिया न्यूज
Free Treatment Gondia: गोंदिया में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत, मरीजों को उपचार के लिए निजी तथा जिला अस्पतालों में जाना पड़ता था। लेकिन, राज्य सरकार ने उन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस योजना में शामिल कर लिया है जो अब तक इस योजना में शामिल नहीं थे। इससे जन आरोग्य योजना के जरिए गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कई तरह के इलाज मिल सकेंगे।
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत, मरीजों को उपचार के लिए निजी या जिला अस्पतालों में जाना पड़ता था। लेकिन, अब राज्य सरकार ने इस योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल कर लिया है, जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे ‘जन आरोग्य योजना’ के जरिए गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टांके, छोटी-मोटी सर्जरी और कई दूसरे इलाज निशुल्क किए जाएंगे।
इस फैसले से उपचार के लिए शहरों में जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होंगी। राज्य में पंजीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे गांवों में आम बीमारियों से लेकर प्राथमिक सर्जरी तक का इलाज मुमकिन हो सकेगा।
जन आरोग्य योजना में शामिल होने के लिए राज्य भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जरूरी निकष पूरे करने वाले केंद्रों को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी। पहले, दुर्घटना, चोट, टांके या तत्काल उपचार के लिए मरीजों को जिला अस्पताल या निजी अस्पताल जाना पड़ता था। इन सुविधाओं से समय और परेशानी बचेगी।
यह भी पढ़ें – किशमिश के दाम हुए डबल! ₹250 वाला माल अब ₹500 के पार; जानें सर्दियों के ड्राई फ्रूट्स का ताजा हाल
अब उपचार के लिए शहर भागने की जरूरत नहीं है। जन आरोग्य योजना के जरिए मरीजों को राहत मिलेगी, घाव पर टांके, छोटी-मोटी दुर्घटना का इलाज, प्राथमिक सर्जरी, संक्रामक बीमारियों का इलाज और कुल 35 तरह के उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो जाएंगे।
इस योजना के तहत, योग्य लाभार्थियों को हर साल हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के शामिल होने से इस योजना का फायदा और बड़े पैमाने पर मिल सकेगा।
राज्य सरकार ने इस योजना में उन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल किया है, जो अब तक इस योजना के तहत कवर नहीं थे। इस फैसले से ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रणा मजबूत होगी।
– डॉ. पुरुषोत्तम पटले, जिला शल्य चिकित्सक