File - Photo
गोंदिया. भारत 21वीं सदी में कदम रखने जा रहा है. इसके बावजूद शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक फैली अंधश्रद्धा, पाखंड व दकियानूसी कार्यो से आज भी छूटकारा नहीं मिला है. जिससे गांव गांव का वातावरण दूषित हो रहा है. इसी तरह का एक मामला दवनीवाडा थाने के अंतर्गत ग्राम बघोली में सामने आया है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम बघोली निवासी महिला गीता कबीर मदनकर यह परमात्मा एक सेवक संस्था से जुडी हुई है. लेकिन पिछले दो तीन दिनों से उसके शरीर में भूत प्रेत का वास है. इतना ही नहीं महिला ने ग्राम के 15 से अधिक लोगों के नाम बताकर सभी को चौका दिया है.
इस महिला का कहना है कि उन्होंने मेरे शरीर में भूत प्रेत भेजे है. इसके बाद ग्राम में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई. इस घटना की कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत कर दी है. इस प्रकरण के संदर्भ में दवनीवाडा के थानेदार भोसले ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर उनके खिलाफ नॉन काग्जीनेबल अफेंस दर्ज किया गया है.
भोसले ने यह भी कहा कि पूजा पाठ, हवन व अंधश्रद्धा जैसी कोई बात नहीं है. यह ड्रामा दिन ब दिन कम हो रहा है. महिला को स्वयं थाने में बुलाया गया था. एक तरह की यह मानसिक कृति है.