कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Brahmapur-Udhna Amrit Bharat Express: नवरात्रि के अवसर पर भारतीय रेलवे यात्रियों को एक उपहार देने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को एक नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। कल ओडिशा के ब्रह्मपुर और गुजरात के उधना को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ब्रह्मपुर से एक विशेष सेवा (ट्रेन क्र 09022) के रूप में करेंगे।
उद्घाटन के बाद, नियमित सेवा का नाम ट्रेन क्र. 19021/19022 ब्रह्मपुर-उधना-ब्रह्मपुर साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस होगा। ट्रेन क्र. 19021 प्रत्येक रविवार को सुबह 7.40 बजे उधना (सूरत) से प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा पर ट्रेन क्र. 19022 प्रत्येक सोमवार रात 11.45 बजे ब्रह्मपुर से प्रस्थान करेगी और बुधवार सुबह 8.45 बजे उधना पहुंचेगी।
उधना (सूरत) से प्रस्थान करने वाली ट्रेन प्रत्येक रविवार रात 9.40 बजे गोंदिया जंक्शन पहुंचेगी, जबकि ब्रह्मपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार शाम 5.55 बजे गोंदिया जंक्शन पहुंचेगी।
ब्रह्मपुर से रवाना होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह ट्रेन ओडिशा और गुजरात के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी। रेलवे जल्द ही इसके नियमित कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस नई रेल सेवा से व्यापार, यात्रा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- फडणवीस बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष! मुख्यमंत्री ने बता दी सच्चाई, बोले- मैं 5 साल दिल्ली…
इस ट्रेन में 22 आधुनिक एलएचबी अमृत भारत कोच होंगे, जिनमें 08 स्लीपर क्लास, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 01 पेंट्री कार और 02 एसएलआर कोच होंगे। यह सेवा ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गुजरात के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए यात्रियों को किफायती यात्रा प्रदान करेगी।
पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने नागरिकों को यह नई रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भंडारा जिले के पालक मंत्री डॉ. पंकज भोयर के प्रति आभार व्यक्त किया।