मंत्री गिरीश महाजन, एकनाथ खडसे (pic credit; social media)
Pune Rave Party Case: जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार 27 जुलाई को नाशिक में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे पर रेव्ह पार्टी मामले को लेकर तीखा हमला बोला। महाजन ने कहा कि अगर एकनाथ खडसे को यह अंदाज़ा था कि उनके दामाद रेव्ह पार्टी मामले में फंस सकते हैं, तो उन्होंने उन्हें सतर्क क्यों नहीं किया? महाजन ने जोर देकर कहा कि जो कार्रवाई हुई है, उसे खडसे को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि रात में कोई उठा कर पार्टी की जगह पर बैठा दे, उनका दामाद कोई छोटा बच्चा नहीं है।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर को कथित रेव्ह पार्टी में शामिल होने के आरोप में पुणे से गिरफ्तार किया गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। खडसे ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस तरह का माहौल है, उससे मुझे पहले से ही ऐसा कुछ होने का अंदाजा था और उन्होंने इसे एक षड्यंत्र बताया था।
महाजन ने खडसे के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई होती है तो उसे षड्यंत्र कहना सही नहीं है। हर बार षड्यंत्र कैसे हो सकता है? अगर खडसे को ऐसा अंदाजा था तो उन्हें अपने दामाद को सावधान करना चाहिए था। पुलिस जांच से सभी बातें साफ हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- संजय राउत बोले-गिरीश महाजन नाम का सांड खुला घूम रहा है, नहीं रोका तो…
शिवसेना सांसद संजय राउत ने गिरीश महाजन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि गिरीश महाजन नाम का सांड खुला घूम रहा है, अगर इसे नहीं रोका गया तो यह देवेंद्र फडणवीस को भी कुचल देगा। इस पर महाजन ने जवाब दिया, मैं राउत को सांड नहीं कहूंगा। उन्हें खुला छोड़ दिया गया है, इसलिए वे किसी को कुछ भी बोल सकते हैं।
चालीसगांव के विधायक मंगेश चव्हाण ने नाशिक में मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रेव्ह पार्टी का आयोजन खडसे के दामाद ने ही किया था और उन्हीं के नाम पर वहां के कमरे बुक थे। चव्हाण ने दावा किया कि पार्टी में शराब और ड्रग्स का सेवन हुआ है, जो रक्त के नमूनों की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा, कुछ लोग संस्कृति को भ्रष्ट करने का काम कर रहे हैं, जिसमें खेवलकर भी शामिल हैं। वहां मिली लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ है या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यह भी जांचना जरूरी है कि क्या नशीले पदार्थों के कारोबार में खडसे के पैसों का निवेश हुआ है।
नागपुर में जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एकनाथ खडसे के दामाद की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें रेव्ह पार्टी के बारे में जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा, मीडिया में दिखा कि पुणे पुलिस ने यह पार्टी भंग कर दी। उस दौरान कुछ ड्रग्स मिलने की बात पता चली है। पुलिस अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने के बाद ही मैं इस पर और कुछ बोल पाऊंगा।
इस पूरे मामले पर विधायक एकनाथ खडसे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, दामाद हो या कोई और, अगर दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर किसी को फंसाने की कोशिश की जा रही है तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। उसका निश्चित रूप से विरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा, अगर वह वाकई रेव्ह पार्टी थी और उसमें मेरे दामाद अपराधी हैं तो मैं उनका समर्थन नहीं करूंगा लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रणाली ईमानदारी से जांच करे।