मंत्री माणिकराव कोकाटे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Youth Issues: युवा व क्रीड़ा संवाद कार्यक्रम नागपुर में संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान गड़चिरोली जिले के युवाओं ने राज्य के युवा व क्रीड़ा मंत्री माणिकराव कोकाटे से संवाद कर जिले क्रीड़ा व युवाओं की समस्या रखी। महाराष्ट्र सरकार के क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय मार्फत आयोजित “विकसित महाराष्ट्र 2047 युवा व क्रीड़ा संवाद, नागपुर” कार्यक्रम नागपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में राज्य के युवा व क्रीड़ा मंत्री माणिकराव कोकाटे, क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय के सहसंचालक सुधीर मोरे, अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख, क्रीड़ा उपसंचालक पल्लवी धातक, विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नागपुर विभाग के जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, क्रीड़ा पदाधिकारी, क्रीड़ा क्षेत्र के मान्यवर तथा जिला युवा पुरस्कार्थी व युवक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस संवाद के दौरान युवा व क्रीड़ा मंत्री ने युवकों से संवाद कर उनकी समस्या जानी।
गड़चिरोली जिले के प्रतिनिधि के तौर पर जिला युवा पुरस्कार्थी सूरज चौधरी ने समस्या रखी। जिले में जहां गांव वहां ग्राउंड योजना चलाएं, स्कूल व महाविद्याल तथा जिला स्तर पर युवकों के लिए खेल काउंसलिंग सेंटर शुरू करें, बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उन्हें मैदान की ओर मोड़ने के लिए विशेष उपक्रम चलाएं, योगाभ्यास की ओर ध्यान दें, स्कूलों में क्रीड़ा शिक्षक आदि सूचना दी। सूचनाओं पर सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया।
यह भी पढ़ें:- सस्ती चीजों के लिए करना होगा इंतजार, GST 2.0 लागू, फिर भी पुराने दामों पर माल बेच रहे दुकानदार
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी भास्कर घटाले के मार्गदर्शन में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला युवा पुरस्कार्थी सूरज चौधरी, रविंद्र बंडावार, राहुल वैरागडे, रश्मी वालके, राष्ट्रीय धनुर्धर जय ठेम्बले, संगठक स्कैश खेल के प्रमुख सरोजित मंडल आदि सहभागी हुए थे।