तुमरकोठी में थाना तैयार (सौजन्य-नवभारत)
Tumarkothi Police Station: व्यापक संवेदनशील गड़चिरोली जिला दुर्गम तथा अतिदुर्गम क्षेत्रों से घिरा हुआ है, जहां आज भी कई आदिवासी परिवार विकास से दूर हैं। उनके सर्वांगीण विकास को गति देने तथा नक्सलियों के हिंसक गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से गड़चिरोली पुलिस द्वारा 19 दिसंबर को पुलिस उपविभाग हेडरी अंतर्गत भामरागड़ तहसील के तुमरकोठी में नए पुलिस थाने की स्थापना की गई।
महज 24 घंटे के अंतराल में यहां पुलिस थाना स्थापित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिती में नए पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया। नए पुलिस थाने के निर्माण हेतु गड़चिरोली पुलिस का विशाल बल तैनात किया गया, जिसमें कुल 1050 से अधिक जवान, 4 जेसीबी, 7 ट्रेलर, 2 पोकलेन, 25 ट्रक आदि संसाधनों की सहायता से महज 24 घंटे में थाना खड़ा किया गया।
थाने में वाई-फाई सुविधा, 12 पोर्टा केबिन, जनरेटर शेड, आरओ पेयजल संयंत्र, मोबाइल टावर, शौचालय, सुरक्षा हेतु मैक वॉल, बीपी मोर्चा तथा 8 सैंड मोर्चा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
थाने की सुरक्षा के लिए गड़चिरोली पुलिस के 2 अधिकारी व 52 कर्मचारी, एसआरपीएफ ग्रुप–12 (हिंगोली) की ई कंपनी के 2 प्लाटून, सीआरपीएफ 191 बटालियन की एफ कंपनी के 1 असिस्टेंट कमांडेंट सहित 79 अधिकारी/कर्मचारी तथा विशेष अभियान दल की 8 टीमें (200 कमांडो) तैनात की गई है।
कार्यक्रम के दौरान जनजागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से संवाद किया। वहीं स्थानीय नागरिकों को विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। इसमें महिलाओं को साड़ियां व चप्पल, पुरुषों को कंबल व घरेलू उपयोग की सामग्री, युवाओं को लोअर पैंट, टी-शर्ट, नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, कपास तथा बच्चों को क्रिकेट बैट, बॉल, स्टंप सेट, वॉलीबॉल नेट व वॉलीबॉल आदि प्रदान किए गए।
बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के चलते भविष्य में इस क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण तथा एसटी बस सेवा शुरू होने की संभावना भी प्रबल हुई है। नए पुलिस थाने की स्थापना से स्थानीय नागरिकों ने संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Weather: विदर्भ में शीतलहर! गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर और अमरावती में भी लुढ़का तापमान
इस अवसर पर इस अवसर पर अप्पर पुलिस महासंचालक (विशेष अभियान) डा. छेरिंग दोरजे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संदीप पाटील, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक (अभियान) अजय कुमार शर्मा, गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, सीआरपीएफ 191 बटालियन के कमांडेंट सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज, उप-कमांडेंट सीआरपीएफ चंचल परवाना, धानोरा के सहायक पुलिस अधीक्षक अनिकेत हिरडे, भामरागड़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते, हेडरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी योगेश रांजणकर, तुमरकोठी पुलिस थाने के नवनियुक्त प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक गोरखनाथ सुरासे समेत आदि अधिकारी व पुलिस जवान उपस्थित थे।