गड़चिरोली में वन विभाग ने जब्त किया सागौन (फाेटो नवभारत)
गड़चिराेली: गड़चिराेली जिले के आखिरी छोर पर बसी तथा आदिवासी बहुल कोरची तहसील में पिछले अनेक वर्षो से सागौन तस्करी का सिलसिला शुरू था। सागौन तस्करों ने अब तक करोड़ों रुपए के माल की तस्करी कर जंगल को साफ किया है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से वनविभाग की टीम सागौन की तस्करी करने वाली टोली को पकड़ने की फिराक में थी। लेकिन तस्करों की टोली निरंतर रूप से वनविभाग के आंख में धूल झोंकते थे।
विशेषत: पिछले कुछ दिनों से कोरची तहसील के जंगल से पुष्पा स्टाईल में सागौन की तस्करी हो रही थी। इसी बीच तहसील के बेतकाठी जंगल में गश्त कर रहे वनविभाग की टीम को सागौन तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिली। जिससे रात के समय वनाधिकारी व कर्मचारियों ने जाल बिछाकर करीब 12 बजे छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर में सागौन की लठ्ठे भरने वाले चार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाए हुए फरार हो गये। लेकिन एक तस्कर को गिरफ्तार करने में वनविभाग को सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए सागौन तस्कर का नाम तहसील के कुमकोट निवासी सुरेश रामलाल होली और उसके खिलाफ वनकानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस कार्रवाई में 22 लाख से अधिक रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्राधिकारी एलएम ठाकरे, वनरक्षक एसएम ठाकरे, वीएस कवडो, सीएस मडावी, एनआर मितलामी, एमबी कुंजाम, जेएम चुरगाये व बेतकाठी गांव के 15 से 20 ग्रामीणों ने मिलकर की।
वनाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई परिसर में सुबह के समय पंचनामा करने पर परिसर में करीब 50 पेड़ों की कटाई होने की बात उजागर हुई है। वहीं आधे से अधिक माल वहां से गायब दिखाई दिया। जिससे इस परिसर में पिछले काफी दिनों से सागौन तस्करी हो रही थी। ऐसी बात कही जा रही है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अब वनविभाग तस्करी को रोकने के लिये अलर्ट होने के साथ ही रात के समय पुष्पा स्टाईल में होने की सागौन तस्करी का पर्दाफाश करने से सागौन तस्करों में खलबली मच गयी है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीकांत ठाकरे ने कहा कि बेतकाठी जंगल परिसर में रात के समय कार्रवाई कर सागौन तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में अन्य चार आरोपी फरार होने में कामयाब हो गये है, लेकिन फरार आरोपियों की खोजबीन वनविभाग द्वारा जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।