गडचिरोली जिप पर सत्ता हासिल करने पार्टी मजबूत करें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Armori: गडचिरोली जिला परिषद पर राकां (अजित पवार गुट) की एक तरफा सत्ता स्थापित करने के लिये पार्टी कों मजबूत करें, ऐसा आवाहन राकां के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री तथा अहेरी विस क्षेत्र के विधायक डॉ. धर्मरावबाबा आत्राम ने किया। वहं राकां के आरमोरी विस क्षेत्र के जायजा बैठक में बोल रहे थे।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र वासेकर ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डा। रामकृष्ण मडावी, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्व कृषि सभापति नाना नाकाडे, प्रदेश सरचिटणीस मोहम्मद युनूस शेख, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मोटवानी, शैलेश पोटुवार, अल्पसंख्यंक जिला अध्यक्ष आरिफ पटेल, जिला सचिव कपिल बागडे, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष किशोर तलमले, सुनील नंदनवार, कल्पना तिजारे, रुषाली भोयर, आकाश मडावी, संजय सालवे, मनोज तलमले, राम लांजेवार, बौद्धकुमार लोणारे, क्रांति केरामी, प्रदीप हजारे, संगीता मेश्राम, जयश्री भोयर आदि उपस्थित थे।
विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा कि, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है। हमारी पार्टी महायुति सरकार में शामिल है। लेकिन जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव में महायुति होगी, इस पर भरोसा न रखते हुए अभी से ही चुनाव कार्य में जुटे।वहीं वासेकर ने कहां कि पार्टी संगठन में शक्ति होती है, इस शक्ति के बल पर हमे चुनाव जितना संभव है। इसलिये पार्टी संगठन बूथ स्तर पर पहुंचाकर बूथ समितियों को मजबूत करने का आहवान उन्होंने किया। इस समय अन्य मान्यवरों ने भी मार्गदर्शन किया।
ये भी पढ़े: विदर्भ का सप्तधाम: 16वीं सदी का अद्भुत भंडारेश्वर देवस्थान, सूर्यकिरणों से चमकता शिवलिंग
बैठक में रामदास दहिकर, राकेश बेहरे, सुनील बांगरे, पितांबर लांजेवार, रमेश पगाडे, सुरेंद्र बावनकर, प्रशांत मोगरे, नरेश हिरापुरे, श्रीधर पोटेकर, सोनू साखरे, उद्धव दिघोरे, मनोज बनपूरकर, योगेश थोराक, सलमान कासमानी, विनोद गेडाम, अभिमन्यू हजारे, भूमिका बागडे, शुभांगी गराडे, डिम्पल ढोरे, गीता रॉय, रजनी निंबेकर, वामन नींदेकर, पुरुषोत्तम मडावी, दिलाराम मानकर, आसाराम कुरंजेकर, युवराज मरसकोल्हे, देवा गिरडकर, प्रभाकर जुमनाके, गिरीधर राऊत किरपाल सयाम, शोभा तुलावी, जास्वंदा गावले, किशोर दखने, विक्की देशमुख समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।