गड़चिरोली न्यूज
Sironcha sand crisis: गड़चिरोली जिले के सिरोंचा शहर समेत ग्रामीण परिसर में प्रशासन के आदेश के बाद रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाइयां शुरू की गई हैं। इसका खामियाजा सिरोंचा तहसील में सरकारी विकासकार्य समेत घरकुल और अन्य निर्माणकार्य करनेवाले नागरिकों को भुगतना पड रहा है। वहीं सिरोंचा परिसर में सरकारी विकासकार्य समेत अन्य कार्य प्रभावित हो गये हैं।
घरकुल लाभार्थी समेत अन्य लोगों को अधिक दाम में रेत खरीदी करनी पड रही है। जिससे प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल रेत उपलब्ध कराए, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी शिवसेना (शिंदे गुट) के वसंत डुरके ने दी है। सिरोंचा तहसील के अनेक हिस्सों में सरकारी विकासात्मक और निजी निर्माणकार्य शुरू है।
इसमें घरकुल लाभार्थियों का भी समावेश है। लेकिन रेत के अभाव में घरकुल का कार्य भी अधूरा पड़ गया है। इस ओर सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। सिरोंचा तहसील के अनेक रेतघाट की निलामी नहीं होने के कारण रेत बिक्री बंद है। जिसका खामियाजा अनेकों को रेत अधिक दाम में खरीदनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें – नागपुर चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे को 4 घंटे प्रचार से रोका, अधिकारियों पर डराने का आरोप!
जिससे घरकुल लाभार्थियों का वित्तीय नुकसान हो रहा है। जिससे आम नागरिकों को होनेवाली परेशानियों को गंभीरता से लेकर तत्काल रेतघाट की नीलामी कर रेत उपलब्ध करा दे,अन्यथा आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी शिवसेना के पदाधिकारियों ने दी है।
प्रत्येक व्यक्ति को घरकुल योजना का लाभ मिले, ऐसी सरकार की नीति होकर इन घरकुल लाभार्थियों को 5 ब्रास रेत उपलब्ध करा दी जा रही है। लेकिन तहसील में इन लाभार्थियों को रेत ही उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें त्रस्त होना पड रहा है। जिससे सिरोंचा तहसील के घरकुल लाभार्थियों को सरकारी नीति के अनुसार 5 ब्रास रेत निशुल्क उपलब्ध करा दे, ऐसी भी मांग की जा रही है।