गड़चिरोली. कोरोना महामारी के कारण बिते 2 वर्षो से सभी पर्व, त्यौहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर पाबंदी लग गइ्र थी. किंतू कोरोना की पाबंदिया हटने के बाद इस वर्ष गड़चिरोली शहर समेत जिलेभर में रामनवमी का उत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसके तहत गड़चिरोली शहर में रामनवमी के पर्व के मद्देनजर इस वर्ष भव्य आयोजन किया गया था. विश्व हिंदू परिषद की ओर से गड़चिरोली शहर के चारों प्रमुख मार्गो पर लाऊड स्पिकर लगाए गए थे.
जिससे आज रामनवमी पर्व पर सुबह से ही रामधून शुरू की गई. दिनभर शहर के चारों ओर रामभजन बजते रहे. जिससे शहर में भक्तिमय वातावरण निर्माण हुआ था. शहर में श्रीराम मंदिर के साथ ही प्रमुख इंदिरा गांधी चौक, चारों प्रमुख मार्ग, गांधी वार्ड, रामनगर आदि क्षेत्रों को आकर्षक पतकाएं व झंडों से सजाया गया था. जिससे रामनवमी पर्व पर गड़चिरोली नगरी अयोध्या की भांती सजायी गई थी. रामनवमी पर्व पर शहर के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड उमडी थी. अनेक श्रद्धालुओं ने प्रभू श्रीराम के दर्शन लेकर पुआर्चना की.
गड़चिरोली शहर समेत जिले में रामनवमी पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया. जिसके तहत गड़चिरोली शहर के रामपुरी वार्ड में स्थित श्रीराम मंदिर, विठ्ठल मंदिर समिपस्य स्थित राममंदिर के साथ ही हनुमान मंदिर व अन्य मंदिरों में रामनवमी के उपलक्ष्य में विशेष पुजाअर्चना व कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिससे शहर में विभिन्न जगह महाप्रसाद का वितरण किया गया. अनेक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया.
गड़चिरोली शहर में रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शहर में श्रीराम सेवा सेवा समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी. शोभायात्रा के दौरान प्रभू श्रीराम के जयकारे लगाए गए. जयकारों की गुंज सर्वत्र दिखाई दे रही थी. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न झांकिया प्रस्तूत की गई.
श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद की ओर से गड़चिरोली शहर के इंदिरा गांधी चौक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रभु श्रीरामचंद्र के आरती का आयोजन किया गया था. इस दौरान सांसद अशोक नेते, विधायक डा. होली प्रमुखता से उपस्थित रहकर आरती की. इस समय विश्व हिंदू परिषद के विभाग समारसता प्रमुख रामायण खटी, भाजपा शहर अध्यक्ष मुक्तेश्वर काटवे , भाजपा के अनिल पोहनकर, प्रशांत भृगुवार, महिला आघाडी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रेखा डोलस, हर्षल गेडाम, विहिंप के नितेश खडसे, बजरंग दल के रोशन आखाडे, सुभाष उप्पलवार, सामजिक कार्यकर्ते मनोज देवकुले, गुरुदेव हरडे समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, विहिंप, बजरंग दल, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.
आरमोरी शहर में आज रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिर में पुजाअर्चना की गई. दोपहर 12 बजे आरमोरी शहर में पुजाअर्चना कर राम जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान फटाकों की आतिशबाजी की गई. दोपहर 4 बजे से आरमोरी शहर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान रामायण कथा के विभिन्न पात्र होनेवाली झाकियां निकाली गई. यह झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी. शोभायात्रा में प्रभू श्रीराम के जयकारे लगाए गए. जयकारों से समुचा शहर गुंज उठा था. शहर के श्रीराम मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड उमडी थी.