धर्मराव आत्राम की भाजपा को चेतावनी,51 में से 32 सीटों की मांग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था (नगर पंचायत, पंचायत समिति आदि) चुनाव में यदि भाजपा गठबंधन के लिए प्रस्ताव देती है, तो हम 51 में से 32 सीटें मांगेंगे; अन्यथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) अपने दम पर चुनाव लड़ेगी,” ऐसी चेतावनी विधायक धर्मराव आत्राम ने दी। चामोर्शी के नगर पंचायत परिसर में आज 12 अक्टूबर को आयोजित जनकल्याण यात्रा सभा में बोल रहे थे।
इस अवसर पर विधायक अमोल मिटकरी, अभिनेत्री अमृता खानविलकर, राकां के जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर, सीनेट सदस्य तनुश्री आत्राम, महिला जिलाध्यक्ष डा। सोनल कोवे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष डा। तामदेव दुधबले, लौकिक भिवापुरे, नाना नाकाडे, निशांत नैताम, पार्षद राहुल नैताम, रिंकू पापडकर, एड। डिंपल उंदिरवाडे, डा। नोमेश जुवारे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे। सभा से पहले शहर में पदयात्रा निकाली गई।
विधायक आत्राम ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव में हराने के लिए भाजपा ने मेरे भतीजे अम्ब्रीशराव को डमी उम्मीदवार के रूप में उतारा और 4 करोड़ रुपये खर्च किए, फिर भी जनता ने मेरे साथ मजबूती से खड़े रहकर मुझे विजयी बनाया।
उन्होंने आगे कहा ,“कोनसरी के लोहनिर्मिती प्रकल्प में स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मिलना चाहिए। भेंडाला क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम किसानों के साथ हैं। एक इंच भी जमीन देने नहीं देंगे। अगर किसी ने दबाव डालने की कोशिश की, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी चेतावनी भी दी गई।
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में एनडीए को बढ़त! तुहिन सिन्हा ने राहुल गांधी के ‘गायब’ होने पर उठाया सवाल
इस समय संबोधित करते हुए विधायक अमोल मिटकरी ने कहां कि बारिश तथा बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन महायुती सरकार ने राहत सहायता दी है और आगे भी सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, गडचिरोली क्रांति और संघर्ष की भूमि है। इस जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ऐसी बात भी विधायक मिटकरी ने इस समय कहीं।