गड़चिरोली में नक्सल स्मारक तोड़ते सुरक्षाबलों के जवान (फोटो नवभारत)
गड़चिरोली: गड़चिरोली जिले के भामरागड़ तहसील का कवंडे परिसर नक्सल प्रभावित व दुर्गम क्षेत्र है। परिसर में नक्सलियों की व्यापक गतिविधियां रहने के चलते जिला पुलिस दल ने रविवार को कवंडे में नए पुलिस थाने का निर्माण किया। इस दौरान पुलिस थाने का निर्माण करने के साथ ही नक्सलियों द्वारा इस परिसर में नक्सल स्मारक के रूप में अपनी दहशत की छाप छोड़ रखी थी। जिससे पुलिस ने इस क्षेत्र में नक्सल स्मारकों को ध्वस्त करते हुए पुलिस थाना स्थापन कर नागरिकों में फैली नक्सल दशहत को समाप्त करने का प्रयास किया है।
क्सल दृष्टि से अतिसंवेदनशील होने वाला गड़चिरोली जिले के दुर्गम तथा अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे अनेक आदिवासी बंधु आज भी विकास से कोसो दूर है। जिससे उनका विकास करने व नक्सलियों के गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गड़चिरोली पुलिस दल की ओर से रविवार को पुलिस उपविभाग भामरागड़ के अंतर्गत भामरागड़ तहसील के कवंडे में नए पुलिस थाने का निर्माण किया गया।
कवंडे में नए पुलिस थाने के निर्माण के दौरान मिडदापल्ली से कवंडे मार्ग पर पुलिस थाना निर्माण के पूर्व पुलिस दल को नक्सलियों द्वारा निर्माण किए नक्सलियों के स्मारक दिखाई दिए थे। परिसर में आम नागरिकों के मन में दहशत फैलाने और परिसर में अपना अस्तित्व हाेने का अहसास दिलाने के लिए नक्सलियों ने स्मारकों का निर्माण किया था।
वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस दल के बीडीडीएस व विशेष अभियान दस्ते के जवानों ने उक्त परिसर में खोज अभियान चलाकर नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम रमेश व अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक एमवी सत्यसाईं कार्तिक, पुलिस उप-अधीक्षक (अभियान) विशाल नागरगोजे तथा भामरागड़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते के मार्गदर्शन में की गई।
भामरागड़ तहसील के कवंडे में जिला पुलिस दल द्वारा नए पुलिस थाने का निर्माण किया गया। इससे पूर्व परिसर के मिडदापल्ली से कवंडे मार्ग पर तथा पुलिस थाना कवंडे के पड़ोस के परिसर में कुल 4 स्मारक नक्सलियों द्वारा निर्माण किए दिखाई दिए। परिसर में पुलिस दल ने खोज अभियान चलाया गया।
इस दौरान नक्सल स्मारक व परिसर की बीडीडीएस दस्ते द्वारा कड़ाई से जांच की। इसके पश्चात विशेष अभियान दस्ते के जवानों ने नक्सलियों द्वारा निर्माण किए सभी स्मारक ध्वस्त किए है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
नक्सलियों का आश्रयस्थान माने जाने वाले भामरागड़ तहसील के पेनगुंडा में पुलिस मदद केंद्र, नेलगुंडा व अब कवंडे में भी पुलिस थाने का निर्माण करने के साथ ही परिसर में नक्सलियों द्वारा निर्माण किए स्मारक ध्वस्त कर पुलिस दल ने नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना निर्माण की है।
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि परिसर में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र किया है। वहीं नक्सलियों के हर गतिविधियों पर ध्यान केंद्रीत किया जा रहा है। इसके साथ ही नक्सलियों के स्मारक को समाज में कहीं भी स्थान नहीं है। कोई भी ऐसे गैरकानूनी निर्माण में सहभाग न लें, ऐसा आह्वान भी एसपी निलोत्पल ने किया है।