नया गठबंधन (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: रविवार की शाम चामोर्शी मार्ग पर स्थित कात्रटवार काम्प्लेक्स में राकांपा (अजित गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और राजेश कात्रटवार गुट ने मिलकर नप चुनाव के लिए नगर विकास आघाड़ी की स्थापना कर दी है। इस नये गठबंधन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नगराध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी है।
इस नये गुट में भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी समाविष्ट होने से नप चुनाव में इस गठबंधन के चलते भाजपा व कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रहीं है। वहीं नगर परिषद के गलियारे में बड़े और वरिष्ठ नेता के रूप में माने जाने वाले राजेश कात्रटवार ने भी इस नये गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बगावती रवैया अपनाया है। जिसके कारण उनके इस तेवर से भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना अभी से व्यक्त की जा रहीं है।
गड़चिरोली नप की कुल 27 सीटों में से नगर विकास आघाड़ी ने अब तक नगराध्यक्ष समेत 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें से 5 प्रत्याशी शिंदेसेना के धनुषबाण चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे वहीं 19 उम्मीदवार राकांपा के घड़ी चिन्ह के साथ अपना नसीब आजमाएंगे।
उधर राकांपा गुट ने नगराध्यक्ष पद अपने खेमे में रखने की जानकारी मिली है। आगामी 12 नवंबर को गड़चिरोली में आयोजित राकांपा की जनकल्याण यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक धर्मरावबाबा आत्राम की प्रमुख मौजूदगी में नगर विकास आघाड़ी के उपरोक्त सभी उम्मीदवारों की शक्ति प्रदर्शन के साथ अधिकृत घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में चुनावी महासंग्राम! VVPAT नहीं, EVM से होंगे चुनाव! 2 दिसंबर को वोटिंग, 3 को परिणाम
राजेश कात्रटवार ने शिवसेना के बाद युवा शक्ति के नेता बंटी भांगडिया के साथ हाथ मिलाकर गड़चिरोली नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत से सत्ता हासिल की थी। नगर परिषद के गलियारे में उनका दबदबा आज भी कायम होकर इस बार के चुनाव में एक बार फिर सत्ता प्राप्ति के लिए उन्होंने नगर विकास आघाड़ी की स्थापना कर राकांपा (अजित गुट) और शिंदेसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
उनके इस फैसले और गठित किये गये नगर विकास आघाड़ी के चलते चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही गड़चिरोली के राजनीतिक गलियारे में हाई-वोल्टेज ड्रामा दिखायी देने लगा है। इस समय राकांपा जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर, शिंदेसेना के हेमंत जंबेवार, राजेश कात्रटवार, प्रमोद वैद्य, लीलाधर भरडकर, दीपक मडके, सुनील डोगरा, अविनाश वरगंटीवार, रूषिकांत पापडकर, दीपक बारसागडे आदि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।