प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
गड़चिरोली: जिले में विस चुनाव का राजनीतिक वातावरण गर्माया हुआ है। सोमवार, 4 नवंबर को नामांकन पीछे लेने के अंतिम दिन गड़चिरोली विधानसभा सीट पर में बागियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं। वहीं आरमोरी तथा अहेरी विधानसभा क्षेत्र में बागियों ने अपने नामांकन कायम रखे हैं। जिससे अब बागियों पर पार्टी हाईकमान क्या एक्शन लेता है और यह बागी चुनावी रंग में भंग कैसे डालते हैं, यह देखना बाकी है।
आज जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पीछे लिए हैं। जिससे अब आरमोरी विधानसभा क्षेत्र से 8, गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र से 9 तथा अहेरी विधानसक्षा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों में चुनावी संग्राम होगा। आज नामांकन पीछे लेने के अंतिम दिन बगावत करने वालों पर सबकी निगाहें थीं। ऐसे में गड़चिरोली विस क्षेत्र में वर्तमान विधायक डॉ. देवराव होली ने बगावत करते हुए नामांकन दाखिल किया। लेकिन पार्टी के वरिष्ठों द्वारा समझाने तथा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद विधायक डॉ. होली मान गए। वहीं उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर संभालेंगे DGP का प्रभार, रश्मि शुक्ला के तबादले के बाद मिली जिम्मेदारी
इधर, कांग्रेस की ओर से भी पार्टी के वरिष्ठों द्वारा बागियों को समझाने का प्रयास किया गया। जिससे कांग्रेस के एड. विश्वजीत कोवासे ने भी अपना नामांकन वापस लिया। लेकिन डा। सोनल कोवे ने अपना नामांकन कायम रखा है। गड़चिरोली विस में आज कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पीछे लिए हैं। जिसमें आसाराम गोसाई रायसिडाम, मारेश्वर रामचंद्र किनाके, वर्षा अशोक आत्राम इन प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पिछे लिए है।
आरमोरी विस क्षेत्र में केवल महाविकास आघाडी में ही बगावत देखने को मिली। लेकिन यहां बागियों को मनाने में कांग्रेस के वरिष्ठ विफल रहे। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में डटे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से इच्छुक रही डॉ. शिलु चिमुरकर ने भी अपना नामांकन कायम रखा है। लेकिन कांग्रेस के वामनराव सावसाकडे व माधुरी मडावी ने अपना नामांकन वापस लिया है। आरमोरी में कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। जिसमें नीलेश हलामी तथा रमेश मानागडे का समावेश है।
अहेरी विस क्षेत्र पर सबकी निगाहें टिकी थीं। लेकिन यहां महाविकास आघाडी तथा महायुति इन दोनों ओर से बगावत कायम है। भाजपा के पूर्व पालकमंत्री राजे अंबरीशराव आत्राम ने अपना नामांकन कायम रखा हुआ है। वहीं कांग्रेस के इच्छुक हनमंतु मडावी ने भी अपना नामांकन कायम रखा है। वहीं पूर्व विधायक दीपक आत्राम का भी नामांकन कायम है। यहां केवल 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पीछे लिया है। जिसमें अवधेशराव आत्राम व अजय मलय्या आत्राम का समावेश है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: BVA को मिलेगा सीटी चुनाव चिह्न, निर्वाचन आयोग ने बंबई हाई कोर्ट में दी दलील