(डिजाइन फोटो)
गड़चिरोली: मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम की कन्या भाग्यश्री आत्राम ने हाल ही में शरद पवार गुट में प्रवेश किया। लेकिन उनके प्रवेश को लेकर संदेह जताया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पिता-पुत्री का यह गेम प्लॅन होने की राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू है। पार्टी में प्रवेश के समय सैकडों पदाधिकारी उपस्थित होने के बावजूद केवल भाग्यश्री आत्राम ने ही पार्टी में प्रवेश किया। खासकर अजित पवार गुट की महिला पदाधिकारी शाहीन हकीम भी कार्यक्रम स्थल पर होने के बावजूद उनके प्रवेश को लेकर उल्लेख तक नहीं हुआ।
वहीं आश्चर्य की बात यह है कि, धर्मरावबाबा आत्राम की लोकप्रियता के बावजूद कार्यक्रम के दौरान कहीं भी भाग्यश्री आत्राम के पार्टी में प्रवेश को विरोध नहीं हुआ। सबकुछ ‘ऑल इज वेल’ दिखाई दिया। इसके अलावा भाग्यश्री आत्राम ने अपने भाषण के दौरान पिता के खिलाफ यह असली बगावत है, इस पर कोई संदेह न करे, ऐसी बात अनेक बार कहीं। पिता के खिलाफ जाकर शरद पवार गुट में प्रवेश किया तो स्पष्टीकरण देने की जरूरत क्यों पड़ी ऐसा सवाल भी उपस्थित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– एससी में शामिल होगा धनगर समाज! मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान से तेज हुईं अटकलें
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों से उम्मीदवारों की जांच अंतिम चरण में है। अजित पवार गुट से अहेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम का नाम निश्चित हुआ है। दूसरी ओर शरद पवार गुट ने भी इस विधानसभा पर दावा किया है। शरद पवार गुट का उम्मीदवार खड़ा करने पर मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यह स्थिति पहचानकर मंत्री आत्राम ने अपनी कन्या को शरद पवार गुट में प्रवेश कराकर ‘राजनीतिक खेला’ तो नहीं खेला, ऐसा संदेह जताया जा रहा है। वर्तमान राजनीतिक घटनाओं के मद्देनजर अहेरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक वातावरण काफी गर्माया हुआ है।
यह भी पढ़ें:– शरद पवार ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- सत्ताधारियों में सत्ता का अहंकार
अहेरी विधानसभा क्षेत्र में शरद पवार गुट में प्रवेश के इच्छुक और 2 नाम चर्चा में है। इसमें पूर्व विधायक दीपकदादा आत्राम व भाजप युवा मोर्चा के संदीप कोरेत का समावेश है। शिवस्वराज्य यात्रा के दौरान दीपक आत्राम से शरद पवार गुट के एक नेता ने भेंट की थी। जिससे अहेरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक दलों में टकराव देखने को मिलनेवाला है।
महायुति द्वारा यह सीट अजित पवार गुट की ओर जाने की संभावना है। वहीं महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस व शरद पवार गुट ने भी अहेरी विस क्षेत्र की मांग की है। जिससे शरद पवार गुट व कांग्रेस नेताओं द्वारा दबाव तंत्र का उपयोग होता दिखाई दे रहा है।
पूर्व राज्यमंत्री अंबरीशराव आत्राम ने भी चुनाव के लिए जोरदार तैयारी शुरू की है। उनका भी नाम शरद पवार गुट में प्रवेश के लिए चर्चा में आया था। लेकिन उन्होंने भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए है। उनका जनसंपर्क शुरु होने की भी चर्चा है।
अहेरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में धर्मरावबाबा आत्राम, भाग्यश्री आत्राम, अंबरीशराव आत्राम व दीपक दादा आत्राम यह चार ‘आत्राम’ मैदान में दिखने वाले है। वहीं कांग्रेस की ओर से हनुमंतू मडावी के नाम की भी चर्चा है। लेकिन महाविकास आघाडी द्वारा यह सीट शरद पवार गुट के खेमें में जाने पर हनुमंतू मडावी निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।