Congress Delegation News:कुरखेड़ा में कांग्रेस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Kurkheda Congress Protest: कुरखेड़ा नगर पंचायत अंतर्गत सर्वे नंबर 117 में 0.02 आर क्षेत्रफल का एक अस्थायी पट्टा एक व्यक्ति के नाम पर जारी किया गया है। आरोप है कि उक्त पट्टा प्राप्त करते समय उसकी चतुर्सीमा सर्वे नंबर 116/1 की नगर पंचायत में पंजीकृत तथा तहसील कांग्रेस पार्टी के वहिवाट की भूमि दर्शाकर सरकार को दिशाभूल किया गया है।
इस मामले की जांच कर अस्थायी पट्टा रद्द करने और दिशाभूल करने वाले संबंधित व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में दस्तक दी और उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शहर की बाजारपेठ क्षेत्र में नगर पंचायत के पक्ष में दर्ज भूमि सर्वे नंबर 116/1 तहसील कांग्रेस पार्टी के वहिवाट में है, जिसका नगर पंचायत दस्तावेजों में विधिवत पंजीयन है। इसके बावजूद वसंतराव मेश्राम को उपविभागीय अधिकारी, कुरखेड़ा द्वारा वर्ष 1984 के आदेश के आधार पर सर्वे नंबर 117 में 0.02 आर क्षेत्रफल का अस्थायी पट्टा दिया गया। जबकि प्रत्यक्ष रूप से उक्त स्थान पर उनका कोई वहिवाट अथवा कब्जा नहीं है।
आरोप है कि पट्टे की भूमि सर्वे नंबर 116/1 में स्थित तहसील कांग्रेस पार्टी की भूमि के रूप में दर्शाई गई है, जो स्पष्ट रूप से सरकारी दिशाभूल का मामला है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर अस्थायी पट्टा तत्काल रद्द किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़े: हम भी बड़े चाचा के भतीजे…पुणे के चुनावी दंगल में अजित पवार ने भरी हुंकार, CM की आलोचना का दिया करारा जवाब
इस अवसर पर तहसील कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीवन पाटिल नाट, जिला उपाध्यक्ष जयंत पाटिल हरडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभाकर तूलावी, पूर्व पार्षद उस्मान खान, महिला कांग्रेस तहसील अध्यक्ष आशाताई तूलावी, नगर पंचायत महिला व बालकल्याण सभापति प्राची धोंडणे, पार्षद हेमलता नंदेश्वर, पार्षद कुंदा तितीरमारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रांजल धाबेकर, भावेश मुंगणकर, प्रतिभा शिडाम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।