साइबर क्राइम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Gadchiroli Cyber Crime: एपीके (APK) फाइल के माध्यम से वाट्सएप हैक होने का एक चौंकानेवाला मामला गड़चिरोली शहर में सामने आया है। विशेष बात यह है कि यह ठगी परिचित लोगों के वाट्सएप नंबर से लिंक भेजकर की जा रही है, जिसके कारण कई प्रतिष्ठित नागरिक इसका शिकार बने हैं। इस बीच शनिवार को कुछ नागरिकों के बैंक खातों से पैसे गायब होने की घटनाओं से शहर में हड़कंप मच गया है।
नए वर्ष की शुरुआत में ही शहर में साइबर ठगी की घटनाओं में वृद्धि होने से आम मोबाइल उपभोक्ताओं में भय का माहौल बन गया है। परिचित व्यक्ति के वाट्सएप नंबर से आई फाइल को अपने ही किसी जानकार द्वारा भेजी गई समझकर कई लोगों ने उसे डाउनलोड कर लिया। लेकिन फाइल खोलते ही कुछ ही क्षणों में उनका वाट्सएप अकाउंट हैक हो गया।
वाट्सएप हैक होते ही संबंधित मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति के सभी संपर्क तथा ग्रुपों में वही फर्जी एपीके फाइल अपने आप भेजी जा रही है। इसके कारण एक के बाद एक सैकड़ों नागरिकों के वाट्सएप अकाउंट हैक होने की गंभीर स्थिति शनिवार को उजागर हुई है। चौंकानेवाली बात यह है कि कई महिलाओं ने अपने घर के सदस्यों से आए वाट्सएप लिंक पर विश्वास रखकर फाइल डाउनलोड की और उनका अकाउंट भी हैक हो गया।
इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। गड़चिरोली शहर में भी एपीके फाईल के माध्यम से वाट्सएप हैक होने के मामले सामने आए हैं। जिसके चलते नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच एपीके फाईल से वाट्सएप हैक कर सायबर ठगी की जा रही है। इस दौरान एपीके फाईल से जिन नागरिकों के वाट्सऐप अकाउंट हैक हुए हैं।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ लो, सीट छोड़ो…धुले में करोड़ों का खेल! शिंदे सेना के प्रत्याशी को BJP का ऑफर, VIDEO वायरल
उन्होंने पुलिस की साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। जिससे पुलिस ने मामला दर्ज की मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है एक मामले में सतीश पवार नामक एक शिक्षक के बैंक खाते से 48 हजार रुपये की राशि उड़ाए जाने की जानकारी भी सामने आई है। जिससे साइबर ठगों पर नकेल कसने की मांग हो रही है।
गड़चिरोली पुलिस विभाग ने जिले के सभी मोबाइल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक अथवा एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। आरटीओ चालान, बैंक नोटिस या किसी भी सरकारी नाम से आने वाले लिंक की पूरी पुष्टि किए बिना फाइल न खोलें, ऐसा स्पष्ट रूप से कहा गया है। साइबर हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गड़चिरोली के नागरिकों ने टेलीकॉम कंपनियों और मोबाइल सेवा प्रदाताओं से उपभोक्ताओं के खातों की सुरक्षा के लिए अधिक प्रभावी उपाय करने की मांग भी की है।