
आखिरी दिन नामांकनों की बारिश
Gadchiroli Municipal Election: गड़चिरोली नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन नामांकनों की मानो बारिश हो गई। प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने नामांकन पत्र जमा किए। विभिन्न प्रभागों से लगभग 70 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला तथा सामान्य प्रवर्ग के कई उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं, जिससे कई प्रभागों में मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।
अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे गट), वंचित बहुजन आघाड़ी, अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, बसपा तथा अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने भारी संख्या में पहुंचकर नामांकन दाखिल किए। कई प्रभागों में एक ही दल के कई इच्छुकों द्वारा आवेदन भरे जाने से आंतरिक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।
दाखिल हुए प्रमुख नामांकनों में प्रभाग 13 से वंचित बहुजन आघाड़ी के बालकृष्ण टेंभुर्णे, रिपब्लिकन पार्टी की नमिता वाघाड़े, भाजपा के देवाजी लाटकर, राकांपा के संगरक्षित फुलझेले सहित कई उम्मीदवार शामिल हैं। प्रभाग 11 में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जहां भाजपा, कांग्रेस, वंचित, राकांपा और बसपा से बड़ी संख्या में आवेदन दाखिल किए गए।
प्रभाग 5, 6, 7 और 8 में कांग्रेस-शिवसेना-भाजपा के बीच त्रिकोणी मुकाबले के संकेत मिल रहे हैं। प्रभाग 2 और 4 की एसटी व एससी आरक्षित सीटों पर भी अनेक उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। कई स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने से नतीजों में उलटफेर की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: तुमसर शहर के विकास के लिए सक्षम नेतृत्व चुने, स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने वालों को दें वरीयता
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने लगभग सभी प्रभागों में उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने भी अधिकांश सीटों पर अपने दावेदार मैदान में उतारे हैं। शिवसेना (उबाठा) ने कई प्रभागों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्शाई है। वंचित बहुजन आघाड़ी और रिपब्लिकन पार्टी ने एससी–एसटी और महिला आरक्षित प्रभागों में प्रभावी दावेदारी की है।
नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों के बाद अंतिम सूची घोषित की जाएगी। इसके बाद चुनाव प्रचार और तेज होगा। कई प्रभागों में दिग्गज उम्मीदवार आमने-सामने होने से मुकाबला और भी दिलचस्प होने की संभावना है। गड़चिरोली का चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है और अब सभी की नजर अंतिम उम्मीदवार सूची पर टिकी है।






