मतदान (सौजन्य-IANS)
Gadchiroli Election: गड़चिरोली जिले की गड़चिरोली, आरमोरी और देसाईगंज नगर पालिकाओं के लिए मंगलवार 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कुल 378 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद होने जा रही है। इनमें नगराध्यक्ष पद के 26 तथा नगरसेवक पद के 352 उम्मीदवार शामिल हैं। गड़चिरोली नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 134 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं देसाईगंज नगर परिषद में भी अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य पद के लिए 110 उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आरमोरी नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि सदस्य पद के लिए 108 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार तथा पूर्व मंत्री धर्मराव आत्राम ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं लीं।
इसलिए स्थानीय नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा, कांग्रेस और राकां के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। तीनों पालिकाओं के चुनावी समीकरण से कहीं त्रिकोणीय तो कहीं चतुष्कोणीय मुकाबले की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
नप आम चुनाव 2025 के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। गड़चिरोली, देसाईगंज और आरमोरी नगर परिषदों में मिलाकर कुल 105 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 117 मतदान दल तैनात किए गए हैं। गड़चिरोली नगर परिषद में 46 मतदान केंद्र, 51 मतदान दल, देसाईगंज नगर परिषद में 32 मतदान केंद्र, 36 मतदान दल और आरमोरी नगर परिषद में 27 मतदान केंद्र, 30 मतदान दल का समावेश है।
नगराध्यक्ष पद: 26
नगरसेवक पद: 352
मतदान के बाद होने वाली मतगणना व ईवीएम मशीनों की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है। ईवीएम तैयार करने तथा मतगणना प्रशिक्षण का कार्य 28 व 29 नवंबर 2025 को पूरा हुआ। गड़चिरोली नगर परिषद की मतगणना कृषि महाविद्यालय में होगी। पोस्टल बैलेट के लिए 1 तथा प्रत्यक्ष मतगणना के लिए 13 सहित कुल 14 टेबल।
यह भी पढ़ें – EVM खराब…वोटिंग ठप! महाराष्ट्र चुनाव में सुबह-सुबह बड़ा बवाल, वोटर्स घंटों से कर रहे इंतजार
वहीं देसाईगंज नगरपरिषद की मतगणना नगर परिषद सांस्कृतिक सभागृह में 10 साधारण और 1 पोस्टल बैलेट सहित कुल 11 टेबल होंगे। वहीं आरमोरी नगर परिषद की मतगणना तहसील लघु पशु चिकित्सालय में 5 साधारण और 1 पोस्टल बैलेट सहित कुल 6 टेबल होगी। लेकिन गड़चिरोली और आरमोरी में चार स्थानों पर चुनाव तारीख आगे बढ़ाए जाने से यह संदेह बना हुआ है कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी या 23 दिसंबर को।
गड़चिरोली, आरमोरी और देसाईगंज नगर पालिकाओं में भाजपा, कांग्रेस और अजीत पवार गुट की राकां के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। गड़चिरोली में परिवर्तन पैनल ने कांग्रेस और दोनों राकां के गुटों की मुश्किलें बढ़ाई हैं।
गड़चिरोली में सभी प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। परिणाम को लेकर असमंजस है। मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्रियों की सभा और तीव्र प्रचार से इन पालिकाओं का चुनाव अत्यंत रोचक बन चुका है। किस पार्टी का नगराध्यक्ष विजयी होगा, इसे लेकर मतदाताओं और राजनीतिक विश्लेषकों में भी उत्सुकता है।