आत्मसमर्पित नक्सलियों और पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ अधिकारी (फोटो नवभारत)
Surrendered Naxalites Get Jobs: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में गड़चिरोली में हुए सामूहिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम के बीच, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार और गड़चिरोली पुलिस के समन्वय से पहले आत्मसमर्पण करने वाले करीब 68 नक्सलियों को और नक्सल पीड़ित परिवारों के 14 सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया है। इस पहल के तहत, कुल 82 लोग अब प्रशासन, नागरिक और निर्माण कार्य, यांत्रिक परिचालन जैसे विभागों में कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में आत्मसमर्पण करने वाले शीर्ष नेता सोनू उर्फ भूपति समेत 61 नक्सलियों के हथियार छोड़कर संविधान थामने की घटना का स्वागत किया। इसी संदर्भ में, फडणवीस ने लॉयड्स मेटल कंपनी के कार्य की सराहना की, जिसने पहले आत्मसमर्पण करने वालों को नौकरी दी।
चूँकि आत्मसमर्पण करने वाले अनेक सदस्यों की औपचारिक शिक्षा सीमित होती है, एलएमईएल ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कौशल-आधारित पुनर्वासन मॉडल लागू किया। इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों को कंपनी के लॉयड्स कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी के कार्यबल में शामिल करने से पहले इन सभी लोगों ने आवश्यक तकनीकी कौशल को आत्मसात किया।
एलएमईएल के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरन ने यह आश्वासन दिया था कि इच्छुक आत्मसमर्पितों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरन के नेतृत्व में, एलएमईएल स्थानीय रोजगार निर्माण और कौशल विकास पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- NCP में तनातनी! प्रफुल पटेल की नाराजगी से गई पाटिल की कुर्सी, नाईक बने गोंदिया के नए पालकमंत्री
कंपनी की एक सहायक इकाई, एल. टी. गोंडवाना स्किल हब प्राइवेट लिमिटेड ने जुलाई 2025 के अंत तक करीब 1 हजार 400 स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि गड़चिरोली में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश आ रहा है, जिससे यह जिला ‘स्टील मैग्नेट’ बन रहा है।
उन्होंने लक्ष्य रखा है कि निवेशकों को इस शर्त पर अनुमति दी जा रही है कि 90 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा, जिससे 1 लाख स्थानीय लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में LMEL द्वारा उठाया गया यह कदम विश्वास, स्थिरता और वित्तीय प्रगति का वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।