पुलिया की मांग (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली तहसील के देवापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले कालशी नामक आदिवासी बहुल गांव के पास पिछले कई सालों से पुलिया निर्माण करने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अब तक पुलिया का निर्माण नहीं किया गया। जिसका खामियाजा नागरिकों को नाले से सफर करने की नौबत आ पड़ी है।
वहीं इस मामले से नागरिकों में तीव्र रोष व्यक्त किया जा रहा है। वहीं तत्काल नाले पर पुलिया निर्माण करने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है। देवापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कालशी, तांडवाही, माकडचुवा, खराटगुला आदि आदिवासी बहुल गांवों का समावेश है। इनमें से कालशी गांव काफी संवेदनशील क्षेत्र में बसा है। गांव में माडिया जाति के लोग जीवनयापन कर रहे है।
पावीमुरांडा परिसर के आदिवासी गांवों से रोटी-बेटी का व्यवहार शुरू रखने के लिए कालशीवासियों को मुतनुर, पुसेर, ढेकणी मार्ग होते हुए पावीमुरांडा में जाना पड़ता है। लेकिन कालशी गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित नाला होकर इस नाले पर पुलिया निर्माण नहीं किया गया है। वहीं बारिश के दिनों में इस नाले पर पानी जमा रहने इस गांव का संपर्क टूट जाता है।
यह भी पढ़ें – BJP-NCP-कांग्रेस MLA के सामने ‘अस्तित्व की लड़ाई’, NCP-SP गुट, UBT और शिंदे सेना चुनाव में नाममात्र
जिसके कारण ग्रामीणों को बारिश के दिनों में नाव की सहायता से जानलेवा सफर करना पड़ता है। इस नाले पर पुलिया का निर्माण करने संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रशासन समेत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अनेक बार ज्ञापन सौंपे गये है। बावजूद इसके इस मांग की ओर अनदेखी की जा रही है।
इधर पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को जानलेवा सफर करने की नौबत आ पड़ी है। जिससे ग्रामीणों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है। वहीं कालसी समेत परिसर के गांवों के नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल पुलिया का निर्माण करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है।