
इंदिरा गांधी चौक में ट्रैफिक सिग्नल बंद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli Traffic Issue: गड़चिरोली शहर का मुख्य इंदिरा गांधी चौक, जो गड़चिरोली की भीड़भाड़ और यातायात व्यवस्था का केंद्र माना जाता है, बीते कई दिनों से ट्रैफिक सिग्नल बंद रहने के कारण गंभीर अव्यवस्था का सामना कर रहा है। चौक पर यातायात पुलिस मौजूद होने के बावजूद वाहनचालक मनमाने ढंग से वाहन चलाते नज़र आ रहे हैं।
इस मार्ग से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों का लगातार आवागमन होता है। यातायात नियंत्रण के उद्देश्य से लगाए गए सिग्नल शुरू से ही कभी चालू तो कभी बंद रहने की समस्या से जूझते रहे हैं।
वर्तमान में लगातार बंद रहने के चलते चौक पर अनियंत्रित यातायात बढ़ गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ट्रैफिक कर्मियों को भी वाहनों को नियंत्रित करने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। नागरिकों ने संबंधित विभाग से तत्काल स्थायी उपाय करने की मांग की है।
नगर परिषद चुनाव के दिन दोपहर में आरमोरी रोड से आ रहे एक ट्रक और कार के बीच मुख्य चौक पर हल्की टक्कर हो गई। कार का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ। कार में एक महिला सहित तीन-चार लोग सवार थे। सौभाग्य से दोनों वाहन धीमी गति से चल रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू किया।
ये भी पढ़े: रेलवे की ई-कैटरिंग सेवा में बढ़ी सुविधा, यात्रियों को मिल रहा ऑन-सीट ताज़ा भोजन
परिषद गड़चिरोली के मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकरनगर ने कहा किवर्तमान ट्रैफिक सिग्नल की उपयोग अवधि 10 वर्ष पूरी हो चुकी है। नए सिग्नल लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण है, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते कार्य रुका हुआ है। चुनाव समाप्त होते ही नए सिग्नल लगाए जाएंगे।






