ऑटो से स्कूल जाती छात्राएं (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Gogaon Bus Service Suspended: गड़चिरोली जिला मुख्यालय से 4 किमी दूरी पर स्थित गोगांव में प्रवेशद्वार निर्माण कार्य शुरू होने से मार्ग से गुजरने वाली बसफेरी बंद है। जिसके चलते परिसर के 4 से 5 गांव के विद्यार्थियों को पैदल या निजी वाहनों का सहारा लेकर गड़चिरोली में शिक्षा हेतु आवागमन करना पड़ रहा है।
गड़चिरोली तहसील के गोगांव में बरसात के मौसम में ही प्रवेशद्वार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिससे गोगांव से गुजरने वाली बसफेरी बंद हुई है। जिस कारण गोगांव, अडपल्ली, महादवाडी, कुराडी, चुरचुरा, नवरगांव आदि गांव के छात्र, छात्राओं को पैदल गोगांव के मुख्य मार्ग पर होने वाले बसस्टैन्ड पर पैदल या निजी आटो से आकर गड़चिरोली में शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा है। जिससे विद्यार्थी व अभिभावकों ने व्यापक रोष व्यक्त किया है।
केवल प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य के चलते बसफेरी बंद होने से अकारण परेशानी सहनी पड़ रही है। आगामी कुछ दिनों में विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन बसफेरी के अभाव में परीक्षा के लिए समय पर उपस्थित रहना संभव होगा या नहीं? इस चिंता में विद्यार्थी है। अनेक अभिभावकों ने अडपल्ली मार्ग से बसफेरी शुरू करें, ऐसी मांग की है। बसफेरी बंद होने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।
गोगांव में प्रवेश द्वार के निर्माण के कारण बस बंद होने से 4 से 5 गांव के विद्यार्थियों को निजी वाहनों का सहारा लेकर गोगांव तक पहुंचना पड़ रहा है। वहीं अनेक विद्यार्थी 4 से 5 किमी पैदल सफर कर गोगांव के बसस्टैन्ड पर पहुंच रहे है। यहां से गड़चिरोली में बस से सफर कर रहे है।
यह भी पढ़ें:- अब खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा, गड़चिरोली नगर परिषद हुई सख्त, लगाए चेतावनी वाले बोर्ड
आगामी कुछ दिनों में बसफेरी शुरू न करने पर विद्यार्थियों के साथ गोगांव के निर्माण शुरू होने वाले प्रवेशद्वार के समक्ष चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी सभी गांव के नागरिकों ने दी है।