गैस सिलेंडर का वितरण (सौजन्य-नवभारत)
Smoke Free Village Maharashtra: गड़चिरोली राज्य के वित्त, योजना, कृषि, राहत एवं पुनर्वास, विधि एवं न्याय, श्रम राज्यमंत्री तथा गड़चिरोली जिले के सहपालक मंत्री एड. आशीष जयसवाल ने कहा कि जिले का चुरचुरा गांव अब शतप्रतिशत एलपीजी गैस सिलेंडर वाला गांव बन गया है और पूरी तरह धुआं-मुक्त हो चुका है। गांव का यह माडेल समूचे राज्य में लागू किया जाएगा।
गड़चिरोली तहसील के चुरचुरा गांव में वनविभाग के मार्फत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समय संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे। आयोजित कार्यक्रम में गड़चिरोली वनविभाग की उपवनसंरक्षक आर्या, चुरचुरा के सरपंच प्रशांत खोब्रागडे, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज म्हशाखेत्री, सुरेंद्रसिंह चंदेल, छाया कुंभारे समेत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
जयस्वाल ने कहा कि, हमारा संकल्प है कि कोई भी गांव और कोई भी घर ऐसा न रहे, जहां चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने जंगल जाना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि लकड़ी संग्रह के दौरान होनेवाले वन्यप्राणियों के हमलों और उससे उत्पन्न मानव-वन्यजीव संघर्ष को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपाय है। इस अवसर पर चुरचुरा ग्राम पंचायत सभागृह के विस्तार कार्य का भूमिपूजन भी सहपालकमंत्री के हाथों किया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री एड. जयस्वाल ने ग्रामीणों से गांव को “उत्पादक” बनाने का आह्वान किया, जिससे आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें और समृद्धि आए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता के वकील के रूप में वे विधानसभा में लगातार उनके प्रश्न उठाते हैं और विकसित गड़चिरोली के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें – उद्धव और प्रकाश अंबेडकर ने मिलाया हाथ, 50-50 फॉर्मूले पर बनीं बात, BJP के खिलाफ खोला चुनावी मोर्चा
इस दौरान आयोजित समारोह में 72 परिवारों को गैस सिलेंडर का वितरण किया। चुरचुरा गांव के 92 परिवारों के पास गैस कनेक्शन था, जबकि 72 परिवार इस सुविधा से वंचित थे। अब इन सभी 72 परिवारों को 2 सिलेंडरों सहित गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
विधायक डा। मिलिंद नरोटे ने बताया कि गांव को धुआं-मुक्त बनाने के लिए वन प्रबंधन निधि से 11 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री द्वारा पिछले दौरे में दिया गया आश्वासन आज पूरा हुआ है। आगामी काल में सरकार की अन्य निधियों से गांव में आर।ओ। शुद्ध पेयजल, स्ट्रीट लाइट तथा अन्य लंबित विकास कार्य पूरे किए जाएंगे और इसके लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराया जाएगा।