उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Chandrapur NMC Election 2026: महाराष्ट्र के चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने 29 दिसंबर को संयुक्त पत्रपरिषद आयोजित कर अपने गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर दोनों दलों के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
गठबंधन के ऐलान के साथ ही चंद्रपुर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नेताओं ने बताया कि 66 सदस्यों वाली चंद्रपुर महानगर पालिका में दोनों दल 50-50 के फार्मूले के तहत चुनाव लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि चुनावी तैयारियां तेजी से शुरू की जा सकें।
संयुक्त पत्रपरिषद में नेताओं ने कहा कि इस गठबंधन का मुख्य लक्ष्य भाजपा को हराना और महानगर पालिका में अपना महापौर बनाना है। उनका कहना था कि यह युति केवल सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और चंद्रपुर के समग्र विकास के उद्देश्य से बनाई गई है।
यह भी पढ़ें – Vasai-Virar Elections: ‘ठाकुर’ के गढ़ में ‘राज’ की एंट्री, MNS और BVA मिलकर लड़ेंगे चुनाव, रखी शर्त
दोनों दलों ने विश्वास जताया कि जनता इस गठबंधन को सकारात्मक रूप से लेगी और समर्थन देगी। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरें और घर-घर जाकर गठबंधन का संदेश पहुंचाएं। गठबंधन की घोषणा के बाद से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस बार चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव में मुकाबला कड़ा होगा और चुनावी संघर्ष बेहद रोचक रहने वाला है।