जर्जर सड़क (सोर्स: सोशल मीडिया)
Show-Cause Notice To NHAI: गड़चिरोली से आरमोरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353-C पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और बढ़ती जनहानि को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के कार्यकारी अभियंता को सीधे ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है।
गड़चिरोली कलेक्टर ने कहा कि बार-बार हो रहे हादसों और मौतों की स्थिति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जिम्मेदार है। इस संदर्भ में विभाग को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसा न करने पर शिस्तभंगात्मक और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही, राजमार्ग पर तुरंत सुरक्षा उपाय लागू करने के सख्त निर्देश भी नोटिस के माध्यम से दिए गए हैं।
दरअसल, 14 अक्टूबर को प्लैटिनम ज्युबिली स्कूल के पास एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना की जांच रिपोर्ट उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए लेन बदलते हैं, जिससे सामने से आने वाले वाहनों से टक्कर की संभावना बढ़ जाती है। केवल 7 मीटर चौड़ी सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन होने से स्थिति और अधिक खतरनाक बन जाती है।
यह भी पढ़ें:- अवैध रेत उत्खनन: गड़चिराेली कलेक्टर ने चलाया चाबूक! सिरोंचा SDM और पटवारी निलंबित, तहसीदार भी नपेंगे
भविष्य की ट्रैफिक जरूरतों को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण और मध्य रेखा (मीडियन) तैयार करना जरूरी बताया गया है। इसके अलावा, सड़क के दोनों ओर बने 1.4 मीटर के शोल्डर को मुख्य सड़क की सतह के बराबर लाने और झाड़ियों की सफाई करने की आवश्यकता जताई गई है, क्योंकि इन झाड़ियों से दृश्यता कम होती है और हादसों का खतरा बढ़ता है।
गड़चिरोली कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल कुछ कदम उठाना आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्धारित गति सीमा के बोर्ड तत्काल लगाए जाएं।
स्कूल और अस्पतालों जैसे संवेदनशील स्थानों पर आईआरसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगाना अनिवार्य है। साथ ही, मीडियन, अधिक भीड़ वाले स्थानों और ढलानों पर ब्लिंकर्स व रंबल स्ट्रिप्स लगाई जाएं ताकि गति पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी; जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।