गड़चिरोली चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Elections: नगर परिषद सार्वत्रिक चुनाव संदर्भ में महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव नियम 1966 के नियम 17 (1)(ब) के तहत कार्यवाही नहीं होने से गड़चिरोली नगरपरिषद के प्रभाग क्रमांक 1 अ , 4 ब तथा 11 ब तथा आरमोरी नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 10 अ इन 4 जगह के चुनाव को स्थगिती दी गई है। यहां का चुनाव सुधारित कार्यक्रम के तहत लिया जाएगा, ऐसा जिलाधिकारी ने सूचित किया है।
राज्य चुनाव आयोग के 4 नवंबर 2025 के पत्र के तहत नगर परिषद के सदस्य व अध्यक्ष पद के लिए सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। लेकिन जिन नगर परिषद तथा नगर पंचायत में जिस जगह के लिए अपील दाखिल थे। लेकिन अपील के नतीजे संबंधित जिला न्यायालय की ओर से 22 नवंबर के बाद यानी 23 नवंबर या इसके बाद दिया गया है।
ऐसी शिकायतें नगर परिषद व नगर पंचायत के सदस्य पद के उक्त सीट के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार न ले, तथा ऐसे मामले में अध्यक्ष पद का समावेश होने पर वहां संपूर्ण नगर परिषद का चुनाव स्थगित करने संदर्भ में राज्य चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को आदेशित किया था।
इस सूचना के अनुसार गड़चिरोली नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 1 अ, 4 ब तथा 11 ब तथा आरमोरी नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 10 अ इन 4 जगह के चुनाव को स्थगिती दी गई है। यहां के चुनाव सुधारित कार्यक्रम के अनुसार लिए जाने वाले हैं, ऐसा जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने सूचित किया है।
नगर परिषद सार्वत्रिक चुनाव 2025 के लिए चुनाव यंत्रणा तैयार हुई है। मतदाता अधिक से अधिक संख्या में सहभाग दर्ज कर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएं ऐसा आह्वान ऐसा आह्वान जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने किया। जिले में नगर परिषद सार्वत्रिक चुनाव 2025 के लिए प्रशासकीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में पहुंची है।
इस चुनाव के लिए गड़चिरोली, देसाईगंज तथा आरमोरी इन तीनों नगर परिषद में कुल 105 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं। चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कुल 177 मतदान दस्ते तैयार हैं। चुनाव कर्मचारियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण की प्रक्रिया समय पर पूर्ण की गई है। गड़चिरोली नगर परिषद के लिए सर्वाधिक 46 मतदान केंद्र तथा 51 मतदान दस्ते तैनात किए गए है।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!
वहीं देसाईगंज नगर परिषद में 32 केंद्र तथा 46 दस्ते क्रियांन्वित होंगे। आरमोरी नगर परिषद में 27 मतदान केंद्र तथा 30 मतदान दस्ते तैनात हैं। गड़चिरोली तथा आरमोरी नगर परिषद के चुनाव कर्मचारियों के लिए पहला प्रशिक्षण 16 नवंबर को तो दूसरा प्रशिक्षण 24 नवंबर को संपन्न हुआ। दूसरी ओर देसाईगंज नगर परिषद के लिए पहला प्रशिक्षण 20 नवंबर तथा दूसरा प्रशिक्षण 27 नवंबर को संपन्न हुआ।
इस चुनाव में तीनों नगर परिषद में अध्यक्ष तथा सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम संख्या निश्चित हुई है। गड़चिरोली नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी तो पार्षद पदों के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। देसाईगंज नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी तो सदस्य पद के लिए 121 प्रत्याशियों में रोमांच देखने को मिलेगा। आरमोरी नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 10 प्रत्याशी है। वहीं पार्षद पद के लिए 116 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।