बस की कमी से निजी वाहनों के सामने लगी यात्रियों की भीड़ (फोटो नवभारत)
Private Vehicles Are Charging Higher Fares In Gadchiroli: राज्य परिवहन निगम के अहेरी बस डिपो से क्षेत्र में बसों का संचालन किया जाता है। गड़चिरोली अहेरी से सिरोंचा की दूरी लगभग 115 किमी की होकर इस मार्ग पर सर्वाधिक कम बसें चलायी जा रहीं है। इसी मौके का लाभ उठाते हुए इन दिनों निजी वाहन चालकों द्वारा यात्रियों को खुलेआम लूटा जा रहा है।
एसटी बस में सिरोंचा से आलापल्ली का किराए के तुलना में निजी वाहनधारकों द्वारा यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। यही स्थिति जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। जिससे यात्रियों में असंतोष होकर इस मार्ग पर बस फेरियां बढ़ाने की मांग की जा रहीं है।
तेलंगाना राज्य के परिवहन निगम ने सिरोंचा तक बस सेवा शुरू की है। यह बसें केवल सिरोंचा तक ही पहुंचती है। लेकिन किसी यात्री को सिरोंचा से आलापल्ली अथवा आष्टी, गड़चिरोली पहुंचना हैं तो संबंधित यात्री को कई घंटों तक रापनि के बसों की राह देखनी पड़ती है।
अहेरी बस डिपो द्वारा सिरोंचा के लिए नाममात्र बसें शुरू की गयी है। जिससे यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस मार्ग पर प्रति दिन यात्रा करने वाले सरकारी कर्मचारियों के साथ स्कूली व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है। इन यात्रियों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में बसें उपलब्ध नहीं किये जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बसों की संख्या कम होने के कारण अब निजी वाहन चालकों द्वारा मनमानी भी जा रही है। क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार करने के साथ अतिरिक्त किराया वसूल किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बसों की संख्या को भी बढ़ाना आवश्यक है। लेकिन नाममात्र बसें उपलब्ध कराने के कारण यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र में राज्य परिवहन निगम ने बसों में सफर करने वाली महिलाओं को यात्रा किराया में 50 फीसदी की सहुलियत लागू की है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी रियायत लागू की गयी है। लेकिन सिरोंचा से आलापल्ली मार्ग पर कम बसें चलने के कारण महिलाओं और बुजूर्गों को भी इस सहुलियत से वंचित रहना पड़ रहा है।
वर्तमान में खेती कार्य शुरू है। जिससे हर दिन आवागमन करने वाले मजदूरों की संख्या भी बढ़ गयी है। इन मजदूरों को भी अब अतिरिक्त किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- सस्ती चीजों के लिए करना होगा इंतजार, GST 2.0 लागू, फिर भी पुराने दामों पर माल बेच रहे दुकानदार
क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के बाद भी न तो आरटीओ विभाग निजी वाहनों कार्रवाई कर रहा हैं और न ही पुलिस विभाग किसी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। लगातार बढ़ रहीं परेशानी को देखते हुए सिरोंचा-आलापल्ली मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।
गड़चिरोली जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में बसों की कमी होने के कारण निजी वाहनधारक क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहन में बैठाकर मनमानी कर रहे है। वहीं यात्रियों से अधिक पैसे वसूल रहे है।
पिछले अनेक वर्षों से यह मामला शुरू होने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा इस मामले की ओर अनदेखी किये जाने के कारण निजी वाहनधारकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दें, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।