हाथियों ने फसल को किया तबाह (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Elephant News: गड़चिरोली जिले के आरमोरी तहसील क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात चामोर्शी चक गांव में फसल रौंदने के बाद हाथियों का झुंड मंगलवार की रात देलोडा (बुज) गांव पहुंचा, जहां उन्होंने कई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
हाथियों के झुंड ने देलोडा गांव में 8 से 10 किसानों के खेतों में घुसकर धान की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। किसानों ने हाल ही में अच्छी बारिश के बाद अपनी फसलें उगाई थीं, जो अब हरी-भरी लहलहा रही थीं। लेकिन जंगली हाथियों ने इन फसलों को कुचल कर रख दिया।
देलोड़ा गांव निवासी खुशाल बैजु पदा, शामराव बैजु पदा, देशमुख समेत अन्य किसानों के खेत में पहुंचकर जंगली हाथियों ने धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। इस घटना से एक बार फिर किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।
गांव में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है। ग्रामीण अब रात के समय खेतों में जाना खतरे से खाली नहीं मानते। किसानों का कहना है कि यह हमला एक-दो दिन का नहीं, बल्कि पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:- गड़चिरोली में चमत्कार! 6 महीने से कुएं से निकल रहा गर्म पानी और भाप, बुलबुले देख लोग हुए हैरान
घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को वन विभाग की टीम देलोडा गांव पहुंची और प्रभावित किसानों के खेतों का दौरा कर नुकसान का पंचनामा किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, किसानों को उचित और समय पर मुआवजा दिया जाए ताकि उनकी आजीविका को राहत मिल सके।