धानाेरा में आपूर्ति विभाग की बैठक में मौजूद तहसीलदार व अन्य अधिकारी (फोटो नवभारत)
Dhanora Ration Distribution News: आगामी दिनों में दीपावली पर्व को देखते हुए धानोरा तहसील के तहसीलदार गणेश माली ने सभी सरकारी स्वस्त राशन दुकानदारों को समय पर राशन वितरण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार लाभार्थियों को निर्धारित समयावधि में राशन दें और शत-प्रतिशत ट्रांजेक्शन पूर्ण करें, ताकि किसी भी पात्र परिवार को त्योहार के समय खाद्य सामग्री से वंचित न रहना पड़े।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार माली ने यह निर्देश दिए। इस बैठक में कनिष्ठ लिपीक तुमराम, स्नेहा चौधरी, शिडाम, गोदाम लिपीक हराड, गोदाम रक्षक मनोज आकुलवार, सरकारी स्वस्त राशन दूकानदार संगठना के तहसील अध्यक्ष जाकीर कुरेशी समेत धानोरा तहसील के स्वस्त राशन दूकानदार उपस्थित थे।
इस दौरान तहसीलदार माली ने कहा कि जिन गांवों में नेटवर्क की समस्या है, उसका नियमित जायजा लेकर वह दूर करने प्रयास किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार संबंधित अडचणे वरीष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाकर हल करने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से फिर बरसेगी आसमानी आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
सरकार के निर्देश के अनुसार सेतू केंद्र द्वारा राशनकार्ड के कार्य (नए कार्ड, नाम में कटौती, नाम में वृद्धि आदि) करने के आदेश दिए गए। जिससे धानोरा तहसील के सेतू केंद्रो को इस संदर्भ में सूचना दी गई है।
इस दौरान मृत लाभार्थी व विवाहित लडकियों के नाम कार्ड से कम करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। सभी दूकानदार इस मुहिम में सक्रिय सहभाग ले। जिन ग्राहकों की ई केवाईसी बाकी है, वह ग्राहक अपनी ई-केवायसी शिघ्र पूर्ण करे, अन्यथा राशन बंद हो सकता है। जिससे शिघ्र से से शिघ्र ई-केवाईसी करे, ऐसा आह्वान तहसीलदार गणेश माली ने बैठक में किया।