मेडपल्ली के विभिन्न गांवों का विकास प्रारूप तैयार
Permilli News: ग्राम पंचायत मेडपल्ली अंतर्गत मेडपल्ली, तलवाडा, कसमपल्ली, गुर्जा बु., वेडमपल्ली, कोरेली बु., कोरेली खु., तुमीरकसा आदि गांव की ग्रामसभा ली गई। इस दौरान विभिन्न गांव के विभिन्न क्षेत्र का समावेश कर 5 वर्ष का विकास प्रारूप तैयार किया गया। प्रधानमंत्री धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडपलल्ली का 5 वर्ष का विकास प्रारूप तैयार कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधा, सिंचाई, सांस्कृतिक उपक्रम तथा रोजगार निर्मिति के साथ गांव के प्रत्येक क्षेत्र का समावेश किया गया। प्रारूप तैयार करने के पूर्व ग्राम पंचायत मेडपल्ली अंतर्गत मेडपल्ली, तलवाडा, कासमपल्ली, गुर्जा बु। गांव में शिवार फेरी लेकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में प्रक्रिया में सहभागी हुए थे। स्कूल व आंगनवाड़ी मरम्मत, स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा, सड़कें व नाली निर्माण, गोवंश संरक्षण, घरकुल व आवास योजना, तालाब का मलबा निकालकर गहराईकरण करना, महिला बचत गुटों को प्रशिक्षण व लघुउद्योग, खेती व खेतीपुरक रोजगार प्रोत्साहन, मामा तालाब में मछुआरे निर्मिति केंद्र का निर्माण, वनोपज संकलन-विक्री व प्रबंधन, पर्यावरण का समतोल आदि अनेक महत्वपूर्ण कार्य का समावेश प्रारूप में किया गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उपसरपंच दलसू आत्राम सभी ग्राम पंचाय सदस्य, ग्रामीण आशावर्कर, आंगनवाड़ी सेविका तथा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक तथा ग्रापं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस समय सरपंच नीलेश वेलादी ने कहा कि यह 5 वर्ष का विकास प्रारूप प्रत्यक्ष रूप से सफलापूर्वक चलाया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी जी. डी.मडावी ने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य गांव का सर्वांगीण विकास करना है। इसके लिए सरकार की विभिन्न योजना प्रारूप में समाविष्ट किए गए है। ग्रामीणों की सूचना ध्यान में लेकर तैयार किए गए है। इस प्रारूप के कारण गांव का विकास तेजी से होगा। वहीं वर्ष 2047 तक विकसित भारत तैयार करने के दृष्टि से कार्य करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े: ‘वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को राशन कार्ड दिए’, भाजपा नेता राम कदम का विपक्ष पर बड़ा हमला
यह प्रारूप गांव के दीर्घकालीन विकास के लिए मार्गदर्शक साबित होने वाला है। गांव का नियोजनबद्ध विकास करने में मदद होगी। यह प्रारूप भारत सरकार के जनजाति विकास मंत्रालय के आदि कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। ऐसी जानकारी सरपंच ने दी।