(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gadchiroli News In Hindi: गड़चिरोली जिले की देसाईगंज तहसील के कुरूड, कोंढाला, शिवराजपुर, तुलशी, कोकडी, नैनपुर, वडसा जुनी, विसोरा, वडेगांव इन गांवों के किसानों की खेतजमीन एमआईडीसी व जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित होने का सरकार का नियोजन हैं, ऐसा होने पर देसाईगंज तहसील के 8 हजार 16 किसान भूमिहीन होनेवाला है, उन्हे जीवनयापन का साधन नहीं बचने वाला है। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों ने ग्रामसभा में प्रस्ताव लेकर किसानों का खेतजमीन देने के लिए इन्कार होने की बात राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सूचित करने जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ ग्रामसभा में लिए प्रस्ताव सौंपे गए।
इस परिसर में खेती के अलावा दूसरा साधन नहीं है। उद्योग नहीं है। जिससे किसानों की खेतजमीन कंपनी को देने पर परिसर के जनता पर भुखमरी की नौबत आएगी। उनका जीवन बर्बाद होगा। इसके लिए उक्त जमीन कंपनी को न दे, इस संदर्भ में ग्राम पंचायत कोंढाढा, कुरुड, तुलशी, शिवराजपुर इन 4 गांवों में ग्रामसभा ने प्रस्ताव लिए है।
उक्त खेत जमीन सुपीक है, खेतों को इटियाडोह प्रकल्प के कारण सिंचाई की सुविधा है।साल में 3 फसलें ली जाती हैं। जिससे किसान अच्छे तरीके से जीवनयापन कर रहे हैं। उसकी खेती छीनकर उनका जीवन बर्बाद न करे। प्रकल्प के कारण स्वास्थ्य की गंभीर समस्या निर्माण होने वाला है। जिससे किसानों की खेतजमीन कंपनी को देने का निर्णय सरकार पीछे ले तथा यह प्रकल्प अन्यत्र दूसरी ओर स्थानांतरित करें, ऐसी मांग ज्ञापन में की गई है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी तथा भू-संपादन अपर जिलाधिकारी गड़चिरोली को ज्ञापन सौंपा है। वहीं जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन सौंपते समय डा। जयंत उके, हरीभाऊ पत्रे, पंकज धोटे, प्रशांत देवतले, लोकमान्य बरडे, ज्ञानेश्वर दिवटे, अंचलेश्वर कांबली, नरेश ढोंगे आदि उपस्थित थे।