चामोर्शी-भेंडाला परिसर के मार्गों के मरम्मत करने की मांग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli tehsil: गड़चिरोली तहसील के कुरूड के पास पोर नदी समीप निर्माण हुए गड्ढे तथा चामोर्शी-भेंडाला से हरणघाट सड़क के साथ भेंडाला परिसर के विभिन्न नादुरुस्त सड़कों के गड्डों की मरम्मत की मांग को लेकर तहसील कांग्रेस कमेटी व आजाद समाज पार्टी की ओर से सोमवार को सुबह 11 बजे भेंडाला बस स्टैंड पर कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद भगत व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बन्सोड के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में चक्काजाम आंदोलन किया गया।
चामोर्शी समेत परिसर के नागरिक नागपुर, चंद्रपुर में जाने के लिए समीप के मार्ग के तौर पर चामोर्शी-हरणघाट मार्ग से सफर करते है। जिससे इस सड़क पर बंद की गई मूल-चामोर्शी रापनि की सभी बसफेरी शुरू करें, भेंडाला-तुकूम मार्ग की तत्काल मरम्मत करें, वाघोली से मुख्य सड़क पर मरम्मत करें, भेंडाला-घारगांव मार्ग का कार्य तत्काल शुरू करें, परिसर के किसानों को यूरिया खाद सस्ते दाम में उपलब्ध करें, नवेगांव मार्ग पर नए पुलिया का निर्माण करें, रामाला-मोहोली-फराडा-मार्कंडा-फोकुर्डी सड़क की तत्काल मरम्मत करें, चामोर्शी मुख्य सड़क चाकलपेठ, मुरखला, कान्होली सड़क सहित कुल 9 मांगों के साथ सड़क मरम्मत करने समय समय पर प्रयास किया गया था।
वहीं चामोर्शी-गड़चिरोली मार्ग के कुरुड समीप पोर नदी के पास नादुरुस्त सड़क के कारण यातायात प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय पर जाने वाले मुख्य मार्ग की दयनीय अवस्था हुई है। इस ओर अनदेखी किए जाने से सड़क पार हुए जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग ने अनदेखी की। इन सड़कों की मरम्मत न होने पर तहसील कांग्रेस कमेटी व आजाद समाज पार्टी की ओर से आंदोलन की चेतावनी इससे पूर्व दी थी। इसके बावजूद सुध नहीं लिए जाने से भेंडाला बसस्टैन्ड पर तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद भगत, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बन्सोड के नेतृत्व में चक्काजाम आंदोलन किया गया।
इस आंदोलन में कांग्रेस के पर्यावरण सेल जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष निकेश गदेवार, विजय लाड, विजय चिचघरे, दिलीप वनकर, प्रेमानंद गोंगले, हेमंत कोवासे, राहुल पोरटे, डा। रवींद्र सुरपाम, मनोज हेजीब, राहुल वैरागडे, सोनाली लाभाणे, खुशाल मरस्कोले, प्रकाश बनसोड समेत परिसर के सैकड़ों नागरिक सहभागी हुए थे। इस समय नायब तहसीलदार राजू वैद्य, एस। आर। कावले, पुलिस निरीक्षक अमुल कादबाने, कृषि अधिकारी पी. पी. गजभिये आदि ने आंदोलन स्थल को भेंट दी। कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद भगत ने कहा कि तहसील के सभी सड़कों पर गड्ढे निर्माण हुए है। गड्डों से भरी सड़क से आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। सड़कों की मरम्मत के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अनदेखी हो रही है।
ये भी पढ़े: वर्धा नगर परिषद की फाइनल प्रभाग रचना आएगी सामने, 15 आपत्तियों पर सुनवाई पूरी
सड़कों पर गड्ढे निर्माण होने से अनेक दुर्घटनाएं हुई है। आम नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल सड़क मरम्मत के आदेश दिए जाने के बावजूद प्रशासन निद्रा में है। ऐसा आरोप लगाते हुए 10 दिनों में सड़क का कार्य पूर्ण न होने पर चामोर्शी में हजारों की संख्या में महा आंदोलन करने की चेतावनी आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बन्सोड ने दी है।
इस संदर्भ में लोनिवि चामोर्शी उपविभाग के उपविभागीय अभियंता धीरज बड्डे ने बताया कि हरणघाट-चामोर्शी सड़क की हालत भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हुई है। इससे पूर्व सड़क की मरम्मत की थी। लेकिन व्यापक बारिश से सड़क की गिट्टी उखड़ गई है। यातायात सुचारू करने के लिए लेवलिंग का कार्य शुरू है। इस सड़क का टेंडर अंतिम चरणों में आया है। वह प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्यारंभ आदेश दिया जाएगा।