हितग्राहियों को पत्र सौंपते अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: महाराष्ट्र में गड़चिरोली जिला पिछड़ा, उद्योग विरहित और अतिदुर्गम क्षेत्र समेत नक्सलग्रस्त जिले के रूप में पहचाना जाता है। इस जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाने के कारण उन्हें योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था। ऐसे में जिला पुलिस दल द्वारा जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाकर उनका जीवनस्तर सुधारने के लिए कुछ वर्ष पहले द्वारा दादालोरा खिड़की (पुलिस भैया की खिड़की) योजना शुरू की गई है।
इस योजना के माध्यम से जिला पुलिस दल सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के आखिरी छोर पर बसे लोगों तक पहुंचाने की पहल शुरू की है। वर्तमान में जिले के लगभग 10 लाख लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचकर उनका जीवनस्तर सुधारने में काफी मदद हो गई है।
जिससे सरकारी योजनाएं दुर्गम क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए दादालोरा खिड़की योजना कारगर साबित होने की बात कही जा रही है। विशेषत: यह योजना 100 फीसदी सफल होने के कारण दुर्गम क्षेत्र के लोगों का जिला पुलिस दल पर विश्वास बढ़कर अब प्रत्येक कार्य के लिए नागरिक पुलिस विभाग की सहायता ले रहे है। यह पुलिस विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की पहल से जिले के युवाओं को रोजगार और स्वयंरोजगार दिलाने के लिए प्रोजेक्ट उड़ान संकल्प शुरू हो गया है। वर्तमान में हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में रोजगार और स्वयं रोजगार प्राप्त हुआ है। जिसके कारण जो युवा कभी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे थे, वह अब अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाए हुए है। जिला पुलिस अधीक्षक की पहल जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के युवाओं के जीवन कार्य पध्दति बदलने में काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
जिला पुलिस दल द्वारा जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2025 तक पुलिस विभाग के विभिन्न उपक्रम के तहत जिले के करीब 10 लाख लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। जिनमें प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत जाति प्रमाणपत्र 28668, प्रोजेक्ट विकास अंतर्गत विभिन्न तरह के योजनाओं का 193649 लोगों तक लाभ पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें:- मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले पर RSS का पहला बयान, आंबेकर बोले- सच सामने आ गया
विभिन्न दाखिले 710238, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा 242, प्रोजेक्ट उड़ान अंतर्गत रोजगार व व्होकेशनल ट्रेनिंग 13787, पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 2328, प्रोजेक्ट कृषि समृध्दि अंतर्गत 24606, प्रोजेक्ट शक्ति अंतर्गत 3117 समेत अन्य उपक्रम अंतर्गत 14366 लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। सभी संबंधित प्रोजेक्ट अंतर्गत जिले के कुल 9 लाख 90 हजार 491 लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है।
गड़चिरोली जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दादालोरा खिड़की और प्रोजेक्ट उड़ान अंतर्गत विभिन्न उपक्रम चलाए जा रहे है। जिसके माध्यम से अब तक जिले के 10 लाख लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई गयी है। जिनमें किसान, मजदूर वर्ग, महिला और युवाओं को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया है। जिले के लोगों का जीवनस्तर सुधारना ही हमारा लक्ष्य है।