भेंडाला में आयोजित ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीण (फोटो नवभारत)
Chamorshi MIDC Land Acquisition News: गड़चिरोली जिले की चामोर्शी तहसील के 14 गांवों में होने वाले एमआईडीसी की जगह अधिग्रहण संदर्भ में सरकार द्वारा हलचल तेज हो गयी है। वर्ग 2 की जमीन वर्ग 1 में करने की प्रक्रिया को चामोर्शी उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में 6 अक्टूबर से संबंधित मंडल अधिकारी की टीम को कार्य की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है।
भयभित हुए किसानों ने मंगलवार को भेंडाला परिसर के किसान व युवाओं ने जमीन जाने के भय से पहली सभा फोकुर्डी में आयोजित की। इस सभा में ग्रामीणों ने एमआईडीसी को जगह देने से इनकार किया है।
चामोर्शी तहसील के फराडा, फोकुर्डी, रामाला, मोहुर्ली, मोकासा, दोटकुली, खंडाला, घारगांव, वाघोली, वेलतुर रिठ, सगणापुर, कान्होली, भेंडाला, नवेगांव माल और चाकलपेठ संपादित क्षेत्र की जमीन वर्ग 2 से वर्ग 1 में परिवर्तित हुई जमीन का फेरफार पंजीयन जांच करने संदर्भ में आदेश जारी किया गया है।
चामोर्शी औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूसंपादन हेतु 14 गांवों की निजी जमीन महाराष्ट्र औद्योगिक विकास अधिनियम, 1961 के अनुसार अधिग्रहित की जानी है। इसके अंतर्गत संपादित क्षेत्र के भेगवटदार वर्ग 2 से भोगवटदार वर्ग 1 में परिवर्तन किए गए भूमापन क्रमांक का पिछले 30 वर्षों का फेरफार पंजीयन (mutation record) जांचना आवश्यक है। इस प्रक्रिया के लिए राजस्व प्रशासन ने मंडल अधिकारी का एक विशेष टीम तैयार किया है।
यह भी पढ़ें:- गुंडे के भाई को मंत्री ने दिया गन लाइसेंस! विपक्ष ने योगेश कदम का मांगा इस्तीफा, मचा सियासी हड़कंप
निर्धारित टीम को 6 से 10 अक्टूबर तक नियोजित तारीखों पर चामोर्शी उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर यह कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है। इस जांच के माध्यम से भूमि स्वामित्व और वर्ग परिवर्तन की वैधता की पुष्टि कर आगे की भूसंपादन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इधर सरकार के आदेश अनुसार शुरू किए गए कार्रवाई के खिलाफ 7 अक्टूबर को फोकुर्डी में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सभा आयोजित की गई। इस सभा में किसानों ने की फोकुर्डी गांव जमीन बचाव समिति स्थापन कर अपनी जमीन न देने का निर्णय लिया गया। सभा में प्रमोद भगत, सरपंच रूपाली दहेलकार, भुवनेश्वर चुधरी, लचमा शिर्गावर, विजय झाडे समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।