बेलीब्रिज (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News in Hindi: सरकार द्वारा जिले का विकास करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। वर्तमान में जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में पुलिया और सड़कों निर्माण हो रहा है। ऐसे में पिछले कुछ वर्षों से भामरागड़ तहसील अंतर्गत आने वाले लाहेरी-होडरी गांव के बीच बहने वाले नाले पर बेलीब्रिज का निर्माण शुरू है। लेकिन इस बेलीब्रिज के संरक्षण दीवार के पास ही विशाल गड्ढा निर्माण होने से बेलीब्रिज इन दिनों यमलोक का द्वार बन गया है।
वहीं वाहनधारकों को अपनी जान मुट्ठी में लेकर पुलिया पार करने की नौबत आ पड़ी है। भामरागड़ तहसील आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित होने के साथ ही इस तहसील के अनेक गांवों में पहुंचने के लिए नदी, नाले पार करने पड़ते है। ऐसे में तहसील में विभिन्न नदी, नालों पर पुलिया का निर्माणकार्य शुरू किया गया है।
वहीं भामरागड़ तहसील के आखिरी छोर पर बसे होड़री, लश्कर, गोपणार समेत अन्य गांवों को सीधे भामरागड़ तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए लाहेरी-होडरी मार्ग पर बहने वाले नाले पर वर्ष 2020 से लोकनिर्माण विभाग द्वारा बेलीब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। हालांकि उक्त बेली ब्रिज का कार्य वर्तमान स्थिति में तेजी से शुरू है।
लेकिन पुलिया समीपस्थ ही विशाल गड्ढा निर्माण होने के कारण वाहनधारकों को अपनी जान दांव पर लगाकर पुलिया पार करने की नौबत आ पड़ी है। विशेषत: पुलिया के समीपस्थ गड्ढा निर्माण होने के बावजूद यहां पर न तो बैरीकेट्स लगाए गए है और न ही सूचना फलक लगाया गया है। वहीं किसी भी तरह के सुरक्षा का इंतजाम भी नहीं किया गया है। जिसके कारण पुलिया पर भीषण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Youtube से हटाया जाएगा संभाजी महाराज का नाटक, शिक्षा राज्यमंत्री पंकज भोयर का ऐलान, NCERT में बदलाव!
वर्तमान में उक्त बेलीब्रिज की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू है। लेकिन पुलिया के पास ही विशाल गड्ढा होने के कारण भीषण दुर्घटना होने की संभावना को नहीं नकारा जा सकता है। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही होती है। जिससे वाहनधारकों की सुरक्षा के मद्देनजर ठेकेदार तत्काल उपाययोजना करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है।