गड़चिरोली. बिजली कंपनीयों के ठेका कर्मचारियों को 4 लाख रुपयों तक का दूर्घटना बीमा देने का निर्णय उर्जा विभाग ने लिया है. जिससे ठेका बिजली कर्मियों को इस निर्णय से राहत मिली है. कर्तव्य पर रहते समय दुर्घटना होने पर परिस्थिती के अनुसार ठेका कर्मचारियों को 10 हजार रुपये से लेकर 4 लाख तक का बीमा दिया जाने वाला है. राज्य के उर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिजली मंडल को इस संदर्भ में सूचना दी है. बिजली से संबंधित कार्य यह काफी खतरनाक है. जिससे इस बीमा के चलते परिवार को सहारा मिलने में मदद मिलेगी.
जिले में महावितरण के पास ठेका तत्व पर करीब 200 बिजली कर्मी कार्यरत है. इन कर्मचारियों को अबतक कोई बीमा संरक्षण नहीं दिया जाता था. जिससे दुर्घटना होने पर उक्त कर्मचारी व उनके परिवार व्यापक वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था. ठेका कर्मचारी विगत अनेक वर्षो से महावितरण की सेवा में है. जिससे इन कर्मचारियों को कार्य का अच्छा अनुभव है. सेवा में कायम करे, इसके लिए संगठना द्वारा अनेक वर्षो से संघर्ष शुरू है.
कर्मचारियों के जख्म को देख बीमा दिया जाने वाला है. 10 हजार रुपये से लेकर 4 लाख तक का बीमा दिया जाने वाला है. ठेकेदार द्वारा नियमों का पालन होना आवश्यक है. ठेकेदार अगर बिजली कर्मचारियों पर अन्याय करने पर उन्हे काली सूची में डालने की चेतावनी भी उर्जामंत्री ने दी है.