मोडस्के जंगल में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli District: एटापल्ली तालुका के गट्टा-जांभिया थाना अंतर्गत मोडस्के जंगल में आज (17) दोपहर हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने मौके से स्वचालित राइफलों सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।गट्टा दलम के कुछ नक्सलियों के मोडस्के के जंगल में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद, अहेरी स्थित प्राणहिता पुलिस उप-मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यसाई कार्तिक के नेतृत्व में पुलिस के सी-60 बल की पाँच टीमों को नक्सल विरोधी अभियान पर उस क्षेत्र में भेजा गया।
गट्टा थाने की पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 191वीं बटालियन की पुलिस ने नक्सलियों को बाहर से घेर लिया। अभियान के दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी कड़ा जवाब दिया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों के साथ एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि शवों की पहचान का काम जारी है।
पिछले 21 दिनों में गढ़चिरौली पुलिस ने दो मुठभेड़ों में 6 नक्सलियों को मार गिराया है। 27 अगस्त को पुलिस ने भामरागढ़ तालुका के कोपरशी जंगल में 4 नक्सलियों को मार गिराया था। उसके बाद आज पुलिस ने मोडस्के जंगल में दो महिला नक्सली को मार गिराने में सफलता पाई।
ये भी पढ़े: Thane News: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान,17 सितम्बर से महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
उधर माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू समेत कई नक्सलियों के पुलिस द्वारा मारे जाने के बाद, बैकफुट पर आए नक्सलियों ने अल्पकालिक युद्धविराम की घोषणा की है। उन्होंने केंद्र सरकार से शांति के लिए बातचीत की अपील की है।
बता दें कि माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता भूपति उर्फ अभय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। “मार्च 2025 से हम केंद्र सरकार से शांति स्थापना के लिए बातचीत की अपील कर रहे हैं। 10 मई को एक पर्चा जारी कर सरकार को हथियार डालने और युद्धविराम के लिए माओवादी नेताओं से बातचीत करने के लिए एक महीने का समय दिया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने कोई जवाब दिए बिना जनवरी 2024 से माओवादियों को घेरकर मारने की अपनी योजना जारी रखी।” अभय ने बताया कि परिणामस्वरूप, 21 मई को माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बसव राजू और कई केंद्रीय समिति सदस्यों व पार्टी सदस्यों सहित कुल 27 नक्सली मारे गए।