– आनंदवन नशामुक्ति केंद्र का उपक्रम
पुणे. कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए इस समय पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पूरी इमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे है. ऐसे में उन्हें कुछ राहत दिलाने के उद्देश्य से आनंदवन नशामुक्ति केंद्र की ओर से पुलिस को ग्लुकाॅन-डी, पानी की बोतलें और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का पालन
आनंदवन नशामुक्ति केंद्र की ओर से सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का पालन करते हुए शिवाजीनगर, जंगली महाराज मार्ग, बालगंधर्व रंगमंदिर परिसर, फर्ग्युसन महाविद्यालय मार्ग परिसर में अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस वालों को ग्लुकाॅन-डी, पानी के बोतल और सैनिटाइजर दिया गया. यह उपक्रम में केंद्र के प्रमुख डाॅ. जय दुधाणे, दत्तात्रय सोनार, प्रकाश पवार, रवींद्र पासलकर आदि शामिल हुए.
किराना सामग्री का वितरण
इसके अलावा इस केंद्र की ओर से शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को किराना सामग्री का वितरण किया गया. इसमें गेहुं का आटा, चावल, शक्कर, अरहर की दाल, मसाला पाउडर, चाय की पत्ती, बेसन, साबून, हैण्ड सैनिटाइजर का समावेश है. इसके साथ ही जरुरतमंदों को 100 मास्क भी दिए गए. अपने उपक्रम के संदर्भ में डाॅ. दुधाणे ने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में अपना कर्तव्य निभाने वाले हर एक को उचित सुरक्षा और सामग्री मिली चाहिए. साथ ही जरुरतमंदों को जरुरी वस्तु मिलना चाहिए, इसके लिए हमने यह उपक्रम चलाया है.