मुंबई: दहिसर-भायंदर एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य में टेंडर आवेदकों द्वारा रूचि ना दिखाए जाने के कारण निविदा (Tender) आमंत्रण की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। ब निविदा आमंत्रण की आख़िरी तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। पिछली बार ये समय सीमा 24 मार्च तय की गई थी। हालांकि इस समय सीमा को तीसरी बार आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि पहली बार निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 10 मार्च थी। निवेदकों के ठंडे रुख के कारण ये तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।
ठंडे बस्ते में थी परियोजना
पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मनपा ने मुंबई में बढ़ते ट्रैफिक से निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए दहिसर-पश्चिम में स्थित लिंक रोड को भायंदर तक जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया था। तत्कालीन पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कई बैठकें लेकर उक्त एलिवेटेड पुल के काम को जल्द शुरू करने की नीति बनाई थी, लेकिन सरकार गिरते ही इस रफ़्तार पर ब्रेक लग गया। शिंदे सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
13 अप्रैल तक बढ़ी टेंडर जमा करने की समय सीमा
बढ़ते दबाव के कारण शिंदे सरकार ने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक निविदा जारी की, लेकिन उस निविदा को ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मनपा ने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए दूसरी बार अपनी निविदा के लिए बोली जमा करने की समयसीमा 10 मार्च तक बढ़ा दी। इस बार भी निवेशकों में इस परियोजना को लेकर कुछ ख़ास उत्साह नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद मजबूरन मनपा ने तीसरी बार इस समय सीमा को बढाकर 13 अप्रैल कर दिया।